India vs England 1st ODI Match: इंग्लैंड ने नागपुर में खेले जा रहे वनडे मैच में पहले खेलते हुए 248 रन बनाए हैं. जोस बटलर और जैकब बैथेल ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इंग्लैंड 250 का स्कोर पार करने में नाकामयाब रहा. अब भारत को जीत के लिए 249 रन बनाने होंगे. इस मैच में टीम इंडिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज हर्षित राणा रहे और रवींद्र जडेजा रहे, दोनों ने कुल 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इंग्लिश टीम के लिए फिल साल्ट ने भी 43 रनों की तेजतर्रार पारी खेली.
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया था. यह फैसला शुरुआत में बहुत बढ़िया साबित हुआ क्योंकि फिल साल्ट और बेन डकेट ने 8 ओवर में ही टीम का स्कोर 70 के पार पहुंचा दिया था. मगर जैसे ही 9वें ओवर में फिल साल्ट आउट हुए, वैसे ही मैच का रुख भारत की ओर आ गया था. महज 2 रन के भीतर फिल साल्ट, बेन डकेट और हैरी ब्रूक ने अपना विकेट गंवा दिया था.
जोस बटलर और जैकब बैथेल ने शर्मसार होने से बचाया
इंग्लैंड ने 77 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में एक छोर से कप्तान जोस बटलर ने कमान संभाली, जिन्होंने 67 गेंद में 52 रन तो बनाए लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर चकमा खा गए और हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठे. जोस बटलर और जैकब बैथेल की 59 रनों की साझेदारी के दम पर इंग्लैंड टीम छोटे स्कोर पर ऑलआउट होने से बच गई. बैथेल ने 64 गेंद खेलते हुए 51 रन बनाए. बताते चलें कि यह बैथेल का भारत के खिलाफ पहला वनडे मैच था.
भारत की दमदार गेंदबाजी
भारतीय टीम की ओर से घातक गेंदबाजी हुई. हर्षित राणा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए. हर्षित कुछ शुरुआती ओवरों में चाहे महंगे साबित हुए, लेकिन अगले स्पेल में उन्होंने घातक गेंदबाजी करते हुए मैच में कुल 3 विकेट चटकाए. उनके साथ-साथ जडेजा ने भी 3 विकेट लिए. वहीं मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिए.
यह भी पढ़ें:
Babar Azam: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बाबर आजम पर मुसीबत! सोशल मीडिया पोस्ट कर दी जानकारी