Gautam Gambhir on Yuvraj Singh English Songs: भारतीय क्रिकेट टीम से कई दिलचस्प कहानियां जुड़ी हुई हैं. कुछ ऐसी ही एक कहानी का खुलासा गौतम गंभीर ने किया है. बता दें कि हाल ही में युवराज सिंह की बायोपिक का एलान हुआ है और अब गौतम गंभीर ने उन्हें टीम इंडिया का 'डीजे वाले बाबू' करार दिया है. दरअसल स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट से बातचीत के दौरान भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच ने खुलासा किया है कि युवराज अक्सर अंग्रेजी गाने सुना करते थे.

Continues below advertisement

टीम इंडिया का डीजे वाला बाबू

स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट के साथ बातचीत के दौरान गौतम गंभीर से पूछा गया कि भारतीय टीम के अंदर गाने सुनने का सबसे ज्यादा शौक या टीम का डीजे कौन हुआ करता था? गंभीर ने मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि युवराज अक्सर अंग्रेजी गाने सुना करते थे और उन्हें पूरा विश्वास था कि यूवी को एक भी अंग्रेजी गाने के पूरे लिरिक्स नहीं आते होंगे. गंभीर अनुसार टीम के अधिकतर खिलाड़ी यह कह कर युवराज को छेड़ते थे कि वो जो भी अंग्रेजी गाना चलाएंगे, पहले उन्हें उसे अपनी आवाज में सुनाना होगा.

गंभीर और हरभजन करते थे मजाक

गौतम गंभीर ने बताया कि वो हरभजन सिंह के साथ मिलकर अंग्रेजी गानों को लेकर युवराज को छेड़ते थे. टीम इंडिया के हेड कोच ने यह भी बताया कि शायद टीम के अंदर युवराज के अलावा किसी को अंग्रेजी गाने समझ नहीं आते थे. युवराज इस बात से चिढ़ जाते थे क्योंकि हम ड्रेसिंग रूम में केवल हिन्दी गाने चलाने की मांग किया करते थे.

Continues below advertisement

गंभीर ने कहा कि वो आज भी इंतजार कर रहे हैं कि युवी आकर उन्हें बताएं कि वो कौन से गाने सुना करते थे. इस बीच उन्होंने अपने साथी क्रिकेटर को टिप देते हुए कहा कि वो जैसे हैं वैसे ही बने रहें. उनके अनुसार युवराज सिंह बहुत दिलदार व्यक्ति हैं और उन्हें ऐसा ही बने रहना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

ACB: भारत के इस दिग्गज को अफगानिस्तान ने बनाया अपना असिस्टेंट कोच, टीम इंडिया को दे चुके हैं कोचिंग