IND vs ENG 2nd Test Scorecard: इंग्लैंड की पहली पारी 407 रनों पर सिमट गई है, जिससे भारतीय टीम को पहली पारी में 180 रनों की बढ़त मिली है. इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने शतक लगाए, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए और आकाशदीप ने भी जलवा बिखेरते हुए कुल 4 विकेट झटके. टीम इंडिया ने पहली पारी में 587 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में भारत की ओर से दमदार गेंदबाजी हुई.

Continues below advertisement

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह नहीं थे, बावजूद इसके भारत को बॉलिंग में दमदार शुरुआत मिली. आकाशदीप और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की आधी टीम 84 के स्कोर तक पवेलियन लौट चुकी थी. पिछले मैच के शतकवीर बेन डकेट को आकाशदीप ने खाता तक नहीं खोलने दिया, वहीं ऑली पोप भी शून्य के स्कोर पर आउट हो गए. अभी जो रूट ने मोर्चा संभाला ही था कि सिराज ने उन्हें 22 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया.

स्कोर 84/5 हो चला था, लेकिन यहां से हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने मोर्चा संभाला. उनके बीच 303 रनों की शानदार साझेदारी हुई. एक तरफ हैरी ब्रूक ने 158 रनों की पारी खेली, दूसरी ओर जैमी स्मिथ सिर्फ 16 रनों से दोहरा शतक बनाने से चूक गए. स्मिथ ने 184 रन बनाए. इंग्लैंड ने एक समय 5 विकेट के नुकसान पर 387 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद 21 रनों के भीतर इंग्लैंड के बाकी 5 विकेट भी गिर गए. इंग्लिश टीम के आखिरी 3 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए.

Continues below advertisement

भारतीय गेंदबाजों पर नजर डालें तो मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. सिराज ने 6 विकेट झटके, उन्होंने अब ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में भी 5-विकेट हॉल हासिल करने की उपलब्धि प्राप्त कर ली है. उनके अलावा आकाशदीप ने कुल 4 विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें:

IND VS ENG: असली 'रन मशीन' तो इंग्लैंड के पास, हर पांचवीं पारी में लगाता है सेंचुरी; एवरेज में बड़े-बड़े दिग्गजों से आगे