न्यूजीलैंड और भारत के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा. पहले वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली की टीम की नजर न्यूजीलैंड की धरती पर 10 साल से पड़े जीत के सूखे को खत्म करने पर होगी.
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड में आखिरी बार साल 2009 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां पहला वनडे सीरीज जीता था.
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच न्यूजीलैंड में सात बायलेटरल सीरीज खेली जा चुकी है. दोनों टीम वनडे क्रिकेट में पहली साल 1976 में एक-दूसरे से भिड़ी थी. इस साल दो वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद साल 1981 में खेले गए दूसरी सीरीज में भी भारत को 2-0 हार का सामना करना पड़ा.
इस दौरे के बाद भारत ने न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दी और साल 1994 और 1999 में खेला गया वनडे सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में कामयाब रहा.
इसके बाद साल 2002 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सात वनडे मैचों की सीरीज खेली गई. इस लंबी सीरीज में भारतीय टीम को 5-2 से करारी हार का सामना करना पड़ा. हालांकि साल 2009 में भारतीय टीम का खेल बदला और पहली बार पांच वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-1 से हराकर इतिहास रच दिया.
इसके भारत ने साल 2014 में एक बार फिर न्यूजीलैंड दौरे पर गई जहां उसे 0-4 से हार का सामना करना पड़ा.
इस तरह न्यूजीलैंड की धरती पर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नजर डाले तो दोनों टीमों के बीच यहां कुल 34 मैच खेले गए हैं जिसमें जिसमें मेहमान टीम का ही पलड़ा ही भारी रहा है. इन 34 मुकाबलों में भारत को सिर्फ 10 में जीत मिली है जबकि 21 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दोनों टीम के बीच एक मैच टाई रहा जबकि दो का कोई नतीजा नहीं निकल पाया.
हालांकि दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों पर नजर डाले तो इसमें भारत का पलड़ा भारी है. पिछले पांच मुकबालों में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में जीत दर्ज की है जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है.