डर्बी: महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. अपने लीग चरण के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लानिंग इस मैच में वापसी हुई है. वह रचेल हाइनेस के स्थान पर टीम में आई हैं.


बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हुई और इसी कारण यह मैच अब 42 ओवर का हो गया है. इस स्थिति में दो गेंदबाज नौ-नौ ओवर तक गेंदबाजी कर सकेंगे, जबकि तीन गेंदबाज आठ ओवर से अधिक तक गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. पहला पावप्ले नौ ओवरों का होगा, जबकि बल्लेबाजी पावरप्ले चार ओवरों तक सीमित कर दिए गए हैं.


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. इससे पहले, 18 जुलाई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया था. इसमें इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दो विकेट से मात देकर फाइनल में कदम रखा.


दूसरे सेमीफाइनल मैच में अगर भारतीय टीम जीत हासिल करती है, तो वह दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करेगी. इससे पहले भारत ने 2005 में मिताली राज की ही कप्तानी में फाइनल में जगह बनाई थी.


टीम:
भारत: मिताली राज (कप्तान ) , एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णामूर्ति , स्मृति मंधाना, मोना मेशराम, शिखा पांडे, पूनम यादव, नुजहत परवीन, पूनम राउत, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा, स्मृति मंधाना.


आस्ट्रेलिया: मेग लेनिंग ( कप्तान ), सारा एले, क्रिस्टीन बीम्स, एलेक्स ब्लैकवेल, निकोल बोल्टन, एशले गार्डनर, रशेल हेंस, एलिसा हीली, जेस जोनासेन, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगान शट, बेलिंडा वेकारेवा, एलिसे विलानी, अमांडा जेड वेलिंगटन.