भारत और इंग्लैंड, दोनों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC Points Table) में नुकसान झेलना पड़ सकता है. लॉर्ड्स टेस्ट में तीनों दिन खेल तय समय से आधे घंटे ज्यादा चला है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के स्लो-ओवर रेट नियमों एक कारण दोनों टीमों के कप्तान शुभमन गिल और बेन स्टोक्स को जुर्माना भुगतना पड़ सकता है. यही नहीं बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में भारत और इंग्लैंड के पॉइंट्स में कटौती संभव है.

लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन भारत सिर्फ 83 ओवर गेंदबाजी कर पाया था, वहीं दूसरे दिन सिर्फ 75 ओवर का खेल हो पाया था. इस टेस्ट मैच में तीसरे दिन भी तय सीमा से 13 कम ओवर गेंदबाजी हुई. लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन सिर्फ 77 ओवर का खेल हो पाया.

WTC पॉइंट्स टेबल में काटेंगे पॉइंट्स

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नियमों के तहत स्लो ओवर रेट के कारण टीम के पॉइंट्स में कटौती की जाएगी. आपको याद दिला दें कि 2023 एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया को 10 पॉइंट्स की पेनल्टी झेलनी पड़ी थी. उसी सीरीज में इंग्लैंड को 19 अंकों की पेनल्टी भुगतनी पड़ी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले चक्र में इंग्लैंड पर कुल 22 अंकों की पेनल्टी लगी थी.

मौजूदा नियम की बात करें तो एक टीम ने तय समय तक जितने भी कम ओवर किए, उसे उतने ही अंकों का नुकसान होगा. पहले दिन भारतीय टीम ने 7 ओवर कम फेंके थे. दूसरी ओर इंग्लैंड ने भी दोनों दिन कम ओवर फेंके थे. टीमों के साथ-साथ दोनों टीम के खिलाड़ियों पर भी पेनल्टी लग सकती है. ICC का नियम कहता है कि टीम ने दिन में जितने भी ओवर कम किए होंगे, उनमें से प्रत्येक ओवर के लिए खिलाड़ियों को मैच फीस की 5 प्रतिशत पेनल्टी भुगतनी होगी.

यह भी पढ़ें:

चेन्नई सुपर किंग्स में सुरेश रैना की वापसी! रचिन रवींद्र होंगे बाहर? दिल्ली कैपिटल्स से हो रही ट्रेड की तैयारी