Rajat Patidar Century India A vs New Zealand A: इंडिया ए और न्यूजीलैंड ए के बीच अनऑफीशियल टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसके लिए न्यूजीलैंड ए की टीम भारत दौरे पर है. सीरीज का पहला मैच बैंगलोर में खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ए ने पहली पारी में 492 रन बनाकर 92 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. भारत ए के लिए रजत पाटीदार ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद 170 रन बनाए. रजत के साथ-साथ अभिमन्यु ईश्वरन ने भी शतक जड़ा.
इंडिया ए के लिए मैच के तीसरे दिन पहली पारी में रजत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा. वे तीसरे का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे. रजत ने 241 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 170 रन बनाए. उनकी इस पारी में 14 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. इनके साथ-साथ तिलक वर्मा ने भी दमदार प्रदर्शन किया. तिलक ने नाबाद 82 रन बनाए. उन्होंने 132 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 5 छक्के जड़े.
इससे पहले न्यूजीलैंड ए ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 400 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ए के लिए कप्तान प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु ईश्वरन ओपनिंग करने आए. पांचाल 47 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि अभिमन्यु ने 132 रनों की पारी खेली. उन्होंने 13 चौके और एक छक्का जड़ा. ऋतुराज गायकवाड़ 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं सरफराज खान भी 36 रन बनाकर आउट हो गए.
यह भी पढ़ें : Legends League 2022: सौरव गांगुली की मैदान पर नहीं होगी वापसी, जानें क्यों लीजेंड्स लीग से वापस लिया नाम