अंतिम दिन के आखिरी ओवरों के रोमांच के बीच इंडिया ए ने दूसरे चारदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई.

भारत की ओर से दूसरी पारी में कृष्णप्पा गौतम और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया बड़ा लक्ष्य नहीं दे पाया. भारत के सामने 8 ओवर में 55 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था जिसे हासिल करने के लिए टीम को तेज खेल दिखाना था.

भारतीय टीम को तकरीबन 7 के औसत से रन बनाने थे. मैच का चौथा और अंतिम दिन ऐसे में लक्ष्य को हासिल करना इतना भी आसान नहीं था.

कप्तान श्रेयस अय्यर(3) ने अंडर 19 विश्व कप टीम के स्टार शुभमान गिल(4) के साथ पारी का आगाज किया लेकिन दोनों सस्ते में पवेलियन लौट गए. भारत की जीत पर मुहर लगाई अंकित बावने ने जिन्होंने 18 गेंदों पर 28 रन की तेज पारी खेली.

दूसरी तरफ कोना भरत ने छक्का और चौका लगाया लेकिन 25 के कुल योग पर वो भी पवेलियन लौट गए. भारत के चार विकेट गिर गए थे और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने फील्ड को पूरी तरह फैला दिया. लेकिन बावने ने पांचवें ओवर में क्रिस ट्रेमेन पर 16 रन बटोरकर भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

इससे पहले ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम (39 रन देकर तीन) और चाइनामैन कुलदीप (46 रन देकर तीन) की शानदार गेंदबाजी से इंडिया ए ने ऑस्ट्रेलिया ए को दूसरी पारी में 213 रन पर आउट कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया ए ने दो विकेट पर 38 रन से आगे खेलना शुरू किया और एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 116 रन था. ट्रेविस हेड (47) और पीटर हैंडसकांब (56) ने तीसरे विकेट के लिए 79 रन जोड़े. हेड के आउट होने के बाद हालांकि आखिरी छह विकेट 73 रन पर निकल गये. मिशेल मार्श ने 36 रन का योगदान दिया.

भारत की तरफ से गौतम और कुलदीप के अलावा शाहबाज नदीम ने 67 रन देकर दो विकेट लिए.