IND W vs NZ W T20: शेफाली ने एक बार फिर किया कमाल, टीम इंडिया ने 8 विकेट खोकर बनाए 133 रन
ABP News Bureau | 27 Feb 2020 11:15 AM (IST)
शेफाली वर्मा ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी की और न्यूजीलैंड के सामने 134 रनों का लक्ष्य दिया.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा है. यहां टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही और मैच में वापसी कर रही स्मृति मंधाना 11 रन बनाकर ही आउट हो गई. उनके साथ लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही शेफाली वर्मा क्रीज पर थी और अच्छे शॉट्स खेल रही थी. यहां भारत का पहला विकेट ही 17 रनों पर गिर गया था. इसके बाद क्रीज पर तानिया भाटिया आई और फिर उन्होंने शेफाली के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 50 और फिर 68 रनों तक पहुंचाया लेकिन तभी उनके एक गलत शॉट खेलने की वजह से वो आउट हो गई. वो 23 रन बनाकर आउट हुई. अब क्रीज पर जेमिमाह रोड्रीग्स आई लेकिन वो भी 10 रन बनाकर आउट हो गई. इस बीच शेफाली तेजी से अपने शॉट्स खेल रही थी. लेकिन टीम इंडिया को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब हरमनप्रीत कौर भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई और सिर्फ 1 रन बनाकर ही आउट हो गई. अब टीम इंडिया के बल्लेबाजी आते गए और अपना विकेट गंवाते गए. अंत में राधा यादव के 14 और शेफाली के 34 में 46 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने यहां 20 ओवर में 8 विकेट खोकर न्यूजीलैंड के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा.