Ind w vs Eng w Fouth T20 Match Prediction: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच आज टी20 सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा. भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे है. आज इस सीरीज का चौथा टी20 ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा. अगर आज भारत ये मैच जीत जाता है तो टीम इंडिया 19 साल बाद टी20 सीरीज में इंग्लैंड को मात देगी. भारतीय महिला टीम ने 2006 में अंग्रेजों की टीम को टी20 सीरीज में हराया था. ये मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजे शुरू होगा. इस मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव दिखाया जाएगा. वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म में Sony LIV एप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.
मैनचेस्टर की पिच रिपोर्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की पिच से बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को मदद मिल सकती है. इस मैदान पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, वहीं मैच आगे बढ़ने के साथ ही स्पिनर भी विकेट लेने में कामयाब हो सकते हैं. इस मैदान पर जो भी टीम टॉस जीतेगी, वो पहले गेंदबाजी चुन सकती है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, स्नेह राणा और श्री चरणी.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
सोफिया डंकले, डेनियल व्याट-हॉज, एलिस कैप्सी, टैमी ब्यूमोंट (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), पैगे स्कोल्फील्ड, सोफी एक्लेस्टोन, इसी वोंग, चार्लोट डीन, लॉरेन फाइलर और लॉरेन बेल.
कौन जीतेगा मैनचेस्टर T20?
भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैच में जो भी टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनती है, वो ये मैच भी जीत सकती है. अगर आज का मैच इंग्लैंड की महिला टीम जीती, तब सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ जाएगी. वहीं अगर भारत ये मैच जीत जाता है, तब टीम इंडिया ये सीरीज भी जीत जाएगी और 19 साल बाद टी20 सीरीज में इंग्लैंड की हार होगी.
यह भी पढ़ें