इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने एजबेस्टन में खेले गए पांचवे टी20 में टीम इंडिया को 5 विकेट से हराया, हालांकि भारत ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी. पांचवे टी20 में राधा यादव ने हवा में डाइव लगाकर एक मुश्किल कैच पकड़ा, जिसकी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई और इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 167 रन बनाए थे. शैफाली वर्मा ने 41 गेंदों में 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 13 चौके जड़े. ऋचा घोष ने अंत में 16 गेंदों में 24 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली.
आखिरी ओवर में राधा यादव ने पकड़ा कमाल का कैच
इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम ओवर तक पहुंच गई थी, इंग्लैंड का पलड़ा भारी था. 4 गेंदों में सिर्फ 5 रन चाहिए थे. अरुंधति रेड्डी की गेंद पर एमी जोंस ने हवा में शॉट मारा, राधा यादव दौड़कर गेंद के पास आई लेकिन फिर भी वो थोड़ी दूर गिर रही थी. राधा यादव की नजरें गेंद से हटी नहीं, आगे दौड़ती हुए उन्हें आभास हुआ कि वह गेंद तक नहीं पहुंच पांएगी तो हवा में छलांग लगा दी. हवा में गेंद को पकड़ लिया और जब गिरी तो गेंद को छूटने नहीं दिया.
इस कैच ने भारतीय खेमे में जीत की उम्मीद बढ़ा दी थी, हालांकि अंतिम गेंद पर इंग्लैंड ने लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इंग्लैंड के लिए 3 विकेट लेने वाली चार्ली डीन प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी. भारतीय खिलाड़ी नल्लापुरेड्डी चरणी (Nallapureddy Charani) को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया.
भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती है. टीम इंडिया ने पहला और दूसरा टी20 जीता था, तीसरे मैच में मेजबान ने जीत दर्ज की थी. चौथा मैच जीतकर भारत ने पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त बना ली थी. इससे पहले दोनों के बीच 6 टी20 सीरीज हुई थी, भारत कभी नहीं जीत पाया था.