Washington Sundar Injury: पिछले एक साल से लगातार इंजरी से जूझ रहे वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना होगा. वह जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में शामिल किए गए थे लेकिन यहां भी उन्हें किस्मत का साथ नहीं मिला और वह चोट खा बैठे. एक रिपोर्ट में सामने आया है कि कंधे की चोट के चलते वाशिंगटन सुंदर जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर कर दिए गए हैं. 


वाशिंगटन को रॉयल लंदन वनडे कप के एक मैच के दौरान लंकाशायर की ओर से खेलते हुए चोट लगी थी. उम्मीद थी कि यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं होगी लेकिन फिलहाल तो वह इस चोट से नहीं उबर पाए हैं. BCCI के आधिकारिक सूत्र के हवाले से आई एक रिपोर्ट में कहा गया है, 'हां, वाशिंगटन सुंदर जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर कर दिए गए हैं. रॉयल लंदन कप के दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर और वॉरसेस्टरशायर के बीच हुए मुकाबले में उन्हें बाएं कंधे में चोट लगी थी. अब उन्हें नेशनल क्रिकेट अकेडमी में रिहैब के लिए जाना होगा.'


कभी चोट तो कभी कोविड-19 के चलते गंवाई सीरीज
पिछले एक साल में बैक टू बैक इंजरी के चलते वाशिंगटन सुंदर ने कई सीरीज गंवाई हैं. जुलाई 2021 में उनकी उंगली में फ्रैक्चर हुआ था. इसके चलते वह काफी समय तक मैदान से बाहर रहे थे. इसके बाद जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के कारण नहीं खेल पाए थे. फरवरी-मार्च में हैमस्ट्रिंग इंजरी ने उनसे वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ खेलने का मौका छीन लिया था. IPL के दौरान भी वह चोट खा बैठे थे.


हाल ही में वह फिट होकर रॉयल लंदन कप में खेलने उतरे थे ताकि जिम्बाब्वे दौरे से पहले वह माहौल में ढल सकें लेकिन अब वह कंधे की चोट के चलते इस सीरीज से भी बाहर हो गए हैं.


यह भी पढ़ें..


क्या Asia Cup 2022 में टीम इंडिया होगी फेवरेट? पूर्व पाक क्रिकेटर ने दिया मजेदार जवाब  


World Test Championship: ये चार टेस्ट सीरीज तय करेंगी फाइनलिस्ट, अभी ऐसी है पॉइंट्स टेबल की स्थिति