IND Vs ZIM: 18 अगस्त से जिम्बॉब्वे के खिलाफ शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) जिम्बॉब्वे के लिए रवाना होने से पहले चोटिल हो गए हैं. सुंदर की चोट कितनी गंभीर है यह अभी तक साफ नहीं है. इसके साथ ही सुंदर के जिम्बॉब्वे के खिलाफ सीरीज में खेलने पर अब खतरे के बादल मंडरा रहे हैं.


बीते करीब दो साल से ही वॉशिंगटन सुंदर चोटों से जूझ रहे हैं. हाल ही में काउंटी क्रिकेट के जरिए सुंदर ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. काउंटी में सुंदर गेंद से कमाल दिखा रहे थे और उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही पांच से ज्यादा विकेट लिए. इतना ही नहीं उनका बल्ला भी काउंटी क्रिकेट के दौरान चला और उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा.


लेकिन अब सुंदर के चोटिल होने की जानकारी सामने आई है. सुंदर रॉयल लंदन वनडे कप में लंकाशर और वॉर्सेस्टरशर के बीच खेले जा रहे मैच में हिस्सा ले रहे थे. फील्डिंग करते हुए सुंदर चोटिल हो गए. उस वक्त सुंदर इतने ज्यादा दर्द में थे कि उन्हें मैदान से ही बाहर ले जाना पड़ा. सुंदर की टीम ने यह जानकारी दी है कि अब इस मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे.


चोट से परेशान हैं सुंदर


बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर 2020 की आईपीएल के बाद टीम इंडिया के प्लान का अहम हिस्सा बन गए थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा का ऐतिहासिक मैच जीतने में सुंदर ने बल्ले और गेंद से अहम योगदान दिया था. इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भी सुंदर का प्रदर्शन अच्छा रहा.


लेकिन उसके बाद ही सुंदर को चोटों से जूझना पड़ा. इस साल आईपीएल के दौरान भी सुंदर को चोटिल होते हुए देखा गया. इतना ही नहीं सुंदर इसके बाद भारत के लिए किसी भी सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए हैं. अगर सुंदर अपनी चोट से जल्दी नहीं उबर पाते हैं तो टीम इंडिया में वापसी करना उनके लिए बेहद मुश्किल हो जाएगा.


Commonwealth Games 2022: पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, दो मुक्केबाज हुए लापता