India Playing 11 5th T20 Against Zimbabwe: आज भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की सीरीज का अंतिम टी20 खेला जाएगा. पहला टी20 हारने के बाद शुभमन गिल की टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार तीन मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली. अब टीम इंडिया सीरीज जीत चुकी है तो पांचवें टी20 मैच में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है. जानिए पांचवें टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 

Continues below advertisement

इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

पांचवें टी20 में ओपनर यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तेज गेंदबाज आवेश खान और खलील अहमद जैसे खिलाड़ी बेंच पर बैठ सकते हैं. चौथे टी20 में जायसवाल ने नाबाद 93 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. हालांकि, अब उनकी जगह एक बार फिर अभिषेक शर्मा को ओपनिंग में मौका मिल सकता है. वहीं ध्रुव जुरेल और रियान पराग की भी टीम में वापसी हो सकती है.  

Continues below advertisement

पांचवें टी20 में ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

कप्तान शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा पांचवें टी20 में पारी की शुरुआत कर सकते हैं. फिर तीन नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन खेल सकते हैं. चार नंबर पर रियान पराग को मौका मिल सकता है. उनके बाद ध्रुव जुरेल खेल सकते हैं. इसके बाद शिवम दुबे और रिंकू सिंह मैच फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं. 

स्पिन विभाग की जिम्मेदारी एक बार फिर वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई पर रह सकती है. हालांकि, टीम में इन दोनों के अलावा और कोई स्पिनर नहीं है. वहीं तेज गेंदबाज में तुषार देशपांडे के साथ मुकेश कुमार एक्शन में दिख सकते हैं. चौथे टी20 में देशपांडे ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. 

पांचवें टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे और मुकेश कुमार.