IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. आज इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 जुलाई को होगा. इसके बाद यह दोनों टीमों 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ेंगी. इन मैचों के लिए टिकट ऑनलाइन आ चुके हैं. इन्हें कैसे खरीदा जा सकता है, यह पूरा प्रोसेस यहां पढ़ें..



  • सबसे पहले tickets.windiescricket.com पर जाएं. यहां आपको भारत-विंडीज टी20 सीरीज के सभी मुकाबलों की लिस्ट दिखेगी.

  • आप जिस भी मैच को देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें. ऐसा करने पर यह पेज आपको एक दूसरे पेज पर रिडायरेक्ट करेगा, जहां टिकटों की उपलब्धता और कीमत की जानकारी होगी. टिकटों की कीमत 600 रुपये से लेकर 3500 हजार रुपये तक निर्धारित हैं.

  • इस पेज पर आप अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सीट चुन सकते हैं. सीट चुनने के बाद आपको अपनी कुछ डिटेल्स भी यहां भरनी पड़ेगी.

  • इसके बाद इस पेज पर दिए पेमेंट मोड के जरिए आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा. 

  • पेमेंट के बाद आपके टिकट का कंफर्मेशन इसी पेज पर आएगा. अगर यह न दिखे तो आप अपना मेल आईडी चेक कर सकते हैं. वहां आपको टिकट और मैच के इंट्रेस से जुड़ी पूरी जानकारी सेंड हो चुकी होगी.


ऐसा है भारत-वेस्टइंडीज टी20 मैचों का शेड्यूल


1. भारत-वेस्टइंडीज पहला टी20: 29 जुलाई रात 8 बजे, टारोबा, त्रिनिदाद  
2. भारत-वेस्टइंडीज दूसरा टी20: 1 अगस्त रात 8 बजे, बासतेरे, सेंट किट्स
3. भारत-वेस्टइंडीज तीसरा टी20: 2 अगस्त रात 8 बजे, बासतेरे, सेंट किट्स
4. भारत-वेस्टइंडीज चौथा टी20: 6 अगस्त रात 8 बजे, लाउडरहिल, फ्लोरिडा (यूएसए)
5. भारत-वेस्टइंडीज पांचवा टी20: 7 अगस्त रात 8 बजे, लाउडरहिल, फ्लोरिडा (यूएसए)


यह भी पढ़ें..


Commonwealth Games: भारत के हाथ कब रहे खाली और कब किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जानें 10 ऐतिहासिक फैक्ट्स


Umpires के लिए BCCI ने बनाई A+ कैटेगरी, इन दिग्गजों को मिली जगह; जानें किसे मिलेगी कितनी फीस