Indian Players About USA: वेस्टइंडीज़ दौरे पर भारतीय टीम टी20 सीरीज़ के आखिरी दो मैच यूएसए के फ्लेरिडा में खेलेगी. पहला मुकाबला 12 अगस्त, शनिवार को खेला जाएगा, जिसके लिए टीम USA पहुंच चुकी है. यूएसए पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बताया कि 'यूएसए' का नाम सुनकर उनके दिमाग में क्या आता है. टीम में कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो पहली बार यूएसए गए हैं. 


बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें सभी खिलाड़ी USA के बारे में बात करते हुए दिखे. वीडियो में सबसे पहले कप्तान हार्दिक पांड्या नज़र आए. हार्दिक पांड्या ने यूएसए को लेकर कहा कि मुझे लगता है बहुत सारे लोगों का सपना. इसके बाद तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार दिखाई दिए. मुकेश ने कहा कि मैंने अमेरिका सुना था. यूएसए तो बाद में सुना जब पढ़ाई-लिखाई की. 


फिर अर्शदीप सिंह ने मियामी शॉपिंग कहा. फिर युवा ओपनर यशस्वी जयासवाल दिखाई दिए. जयासवाल ने कहा, ‘लाइफस्टाइल.’ वहीं अक्षर पटेल ने सबसे पहले तो कहा, ‘गुजराती.’ विकेटीकपर बल्लेबाज़ संजू सैमसन ने बात की. फिर स्पिनर युजवेंद्र चहल नज़र आए. चहल ने कहा कि यूएसए को वीडियो गेम GTA से जोड़ा. चहल ने बताया कि यूएसए से उनके दिमाग में GTA गेम आता है. 


इसके बाद टीम के चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव ने फुटबॉल को लेकर कहा कि मेसी जहां भी जाएंगे, उनके फैंस तो फॉलो करेंगे ही और उनमें से में भी हूं.” फिर टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव वीडियो में नज़र आए. सूर्या ने यूएसए में आईसक्रीम और चीजकेक के बारे में बात की. वहीं ईशान किशन के मन यूएसए को लेकर गर्मी और आर्द्रता के बारे में ख्याल आता है. 


इसके बाद शुभमन गिल ने कहा कि पंजाबी होने के नाते बहुत सारे रिश्तेदार हमारे इधर हैं. गिल ने कहा कि पहला ख्याल यही आता है कि बहुत सारे रिश्तेदार हैं. फिर आवेश खान ने बताया कि उनका पहला मैन ऑफ द मैच पिछले साल इसी ग्राउंड पर था. इसके बाद पहली बार आए उमरान मलिक ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है यहां पहली बार आकर. वहीं तिलक वर्मा यूएसए में क्रिकेट खेलने को लेकर उत्साहित दिखाई दिए. आखीर में रवि बिश्नोई ने कहा कि उन्हें लगा कि यहां ठंड होगी लेकिन यहां उल्टा हुआ, क्योंकि गर्मी हो रही है. 






 


ये भी पढ़ें...


IND vs WI Weather Report: भारत-वेस्टइंडीज के बीच चौथे टी20 के दौरान कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें लेटेस्ट अपडेट