भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया. इसके साथ ही बुमराह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पारी के नौवें ओवर में तीन गेंदों पर तीन बल्लेबाजों को आउट कर यह कारनामा कर दिखाया. बुमराह ने नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर डारेन ब्रावो (4), तीसरी गेंद पर शाहमार ब्रूक्स (0) और चौथी गेंद पर रोस्टन चेज (0) को आउट कर हैट्रिक पूरी कर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया.

Continues below advertisement

दूसरे दिन शनिवार का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम बुमराह (16-6) की घातक गेंदबाजी के आगे बेबस नजर आई और उसने अपनी पहली पारी में 87 रनों पर सात विकेट गंवा दिए हैं.

भारत ने पहली पारी में हनुमा विहारी (111) के शानदार शतक की बदौलत 416 रन बनाए थे. इस लिहाज से मेजबान टीम 329 रन पीछे है.

Continues below advertisement

बुमराह के अलावा हरभजन सिंह ने साल 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वार्न को आउट करते हुए हैट्रिक पूरी की थी. वह भारत के लिए पहली टेस्ट हैट्रिक थी.

इसके बाद 2005 में इरफान पठान ने कराची टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सलमान बट्ट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ को आउट कर हैट्रिक पूरी की. अगली हैट्रिक के लिए हालांकि भारत को 14 साल का इंतजार करना पड़ा.

बुमराह की हैट्रिक टेस्ट इतिहास की 44वीं हैट्रिक है. साल 2017 में इंग्लैंड के मोइन अली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हैट्रिक पूरी की थी और अब जाकर बुमराह ने अगली हैट्रिक पूरी की है.

मैच के बाद कप्तान विराट कोहली के साथ बात करते हुए बुमराह ने कहा कि उनकी हैट्रिक कप्तान की देन है क्योंकि कोहली ने एलबीडबल्यू पर रिव्यू लेने का फैसला किया था, जबकि वह रोस्टन चेज के आउट होने को लेकर आश्वस्त नहीं थे.

बुमराह ने मैच के बाद बीसीसीआई डॉट टीवी पर कोहली से बातचीत के दौरान कहा, "मैं अपील के दौरान चेज के आउट होने को लेकर आश्वस्त नहीं था. मुझे लगा था कि गेंद बल्ले से टकराई है लेकिन आपने इस पर रिव्यू लिया और हमें विकेट मिल गया. मुझे लगता है कि मेरी हैट्रिक आपकी की देन है."

बुमराह से बातचीत के दौरान कोहली ने कहा कि वह और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे चेज के आउट होने को लेकर आश्वस्त थे. कोहली ने कहा, "मैंने बुमराह से पूछा कि वह क्या सोचते हैं. इस पर बुमराह ने कहा कि बल्लेबाज ने बल्ले से गेंद को मारा है लेकिन इस दौरान वह विकेट के ठीक आगे था. मैंने रहाणे से भी पूछा और उन्होंने कहा कि गेंद बल्ले से नहीं टकराई है और तब हमने रिव्यू लेने का फैसला किया."

इस बीच, बुमराह से पहले टेस्ट हैट्रिक ले चुके दोनों भारतीय- ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज इरफान पठान ने रविवार को भारत के टेस्ट हैट्रिक क्लब में जसप्रीत बुमराह का स्वागत किया.

बुमराह की इस सफलता से उत्साहित हरभजन ने अपने ट्वीट में लिखा, "शानदार सफलता जसप्रीत बुमराह. हैट्रिक क्लब में आपका स्वागत है. हमें आप पर गर्व है. इसी तरह आगे बढ़ते रहो भाई."

 

इरफान ने भी ट्वीट किया, "हैट्रिक क्लब में आपका स्वागत है बुमराह."

 

हरभजन और इरफान के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने भी बुमराह को बधाई दी. बिशप ने अपने ट्वीट में लिखा, "बुमराह जैसी प्रतिभा जीवन में एक बार देखने को मिलती है."