Team India Squad For West Indies Series: दक्षिण अफ्रीका दौरे की कड़वी यादों को भुलाकर अब टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ इस साल की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरज़मीं पर 6 फरवरी से तीन मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. 


पहली बार नेशनल टीम में चुने गए रवि बिश्नोई 


वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज़ के लिए युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को भारतीय टीम में जगह मिली है. 21 साल के रवि बिश्नोई को पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुना गया है.


भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद रवि बिश्नोई को इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स की टीम में शामिल किया गया था. 23 आईपीएल मैचों में 24 विकेट लेने वाले रवि बिश्नोई आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम का हिस्सा होंगे. 


Shastri On Dhoni: 'आज भी मेरे पास एमएस धोनी का नंबर नहीं, वह अपने पास फोन नहीं रखता', माही को लेकर रवि शास्त्री ने किया हैरान करने वाला खुलासा


वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान.


वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल.


'धोनी जैसा कोई नहीं'... पूर्व कोच Ravi Shastri ने MS Dhoni को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा


वेस्टइंडीज के भारत दौरे का शेड्यूल-


पहला वनडे- 6 फरवरी (अहमदाबाद)
दूसरा वनडे- 9 फरवरी (अहमदाबाद)
तीसरा वनडे- 12 फरवरी (अहमदाबाद)


टी20 सीरीज


पहला टी20- 15 फरवरी (कोलकाता)
दूसरा टी20- 18 फरवरी (कोलकाता)
तीसरा टी20- 20 फरवरी (कोलकाता).