India Vs West Indies 3rd T20I: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच आज तीसरा टी20 मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. शुरुआती दोनों मैच गंवाने के बाद ये भारतीय टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला होगा. वहीं इस मैच से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने टीम इंडिया को जीत के लिए एक बड़ा मंत्र दिया है. जाफर का मानना है कि तीसरे टी20 में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को ब्रेक दे देना चाहिए. 


पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ से बात करते हुए कहा कि ईशान किशन ने टी20 में संघर्ष किया है. उन्हें तीसरे टी20 से ब्रेक दे दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि ईशान ने टी20 इंटरनेशनल में संघर्ष किया है, इसलिए उन्हें एक ब्रेक दें. वह अगली बार खेलते हुए मजबूती से वापसी कर सकते हैं.”


इसके अलावा वसीम जाफर ने अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि भारत को तीसरे टी20 में ओपनिंग बैट्समैन यशस्वी जयासवाल को मौका देना चाहिए. जयासवाल ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था. पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ ने कहा, “मैं बिना किसी संहेद के जयासवाल को सिर्फ इसलिए चुनूंगा क्योंकि वह निडरता लाते हैं.”


वसीम जाफर ने आगे कहा, “वह स्पिन अच्छा खेलते हैं और फॉस्ट बॉलिंग के खिलाफ उनकी बैटिंग अनुकरणीय है. वह अपने खेल के चरम पर है, आत्मविश्वास से भरा है, इसलिए क्यों न उसे उस मिक्स में डाला जाए और देखें कि आपको क्या मिलता है? उसने टेस्ट में रन बनाए और वह मौके की तलाश कर रहा है. 


दोनों मैचों में कमज़ोर रहे ईशान


भारत के लिए ओपनिंग करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन अब तक वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए दोनों ही टी20 इंटरनेशनल मैचों में नाकाम दिखाई दिए हैं. उन्होंने पहले मैच में सिर्फ 6 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे मैच में ईशान ने 27 रन बनाए. हालांकि दूसरे मैच में वो लंबी पारी नहीं खेल सके. 


 


ये भी पढ़ें...


LPL 2023: टी20 फॉर्मेट में बाबर आजम का बड़ा कारनामा, गेल के बाद यह कारनामा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी