आज के मैच में टीम इंडिया को अपनी फील्डिंग पर ध्यान देना होगा. श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच में हेटमायर का कैच छोड़ा था जिसके बाद उस बल्लेबाज ने 139 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाजी में भी टीम इंडिया ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी जिसका नतीजा ये हुआ था कि विंडीज की टीम पहला वनडे 8 विकेट से जीत गई. टीमें : भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, केदार जाधव, रवींद्र जडेज, कुलदीप यादव, दीपक चहर, मोहम्मद शमी वेस्टइंडीज : केरन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, खैरी पिएरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायेर, इविन लुइस, जेसन होल्डर, कीमो पॉल IND vs WI 2nd ODI: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, टीम पहले कर रही है गेंदबाजी
ABP News Bureau | 18 Dec 2019 01:02 PM (IST)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यहां टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. इससे पहले मैच में भी वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज दूसरा वनडे विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस दौरान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम अपना पहला वनडे मैच 8 विकेट से हार गई थी जिसके बाद अब टीम इंडिया के पास यहां सीरीज में बराबरी करने का मौका है. ये सीरीज तीन मैचों की है. पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता था और गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस दौरान टीम इंडिया ने पहली पारी में 287 रन बनाए थे जिसे विंडीज की टीम ने चेस कर लिया था. टीम इंडिया में यहां कप्तान कोहली ने एक बदलाव किया है. इस बार शिवम दुबे की जगह टीम में शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है. पिछले मैच में शिवम दुबे काफी महंगे साबित हुए थे.