IND Vs SL: श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली वन-डे सीरीज से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी नेटस पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का वीडियो जारी किया है. इस दौरान टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी खिलाड़ियों को खेल की बारिकियां समझाते नजर आ रहे हैं.



बता दें कि श्रींलका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डेटा एनालिस्ट जीटी निरोशन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. नए कार्यक्रम के अनुसार भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच वन-डे सीरीज का आयोजन किया जाएगा. इसके बाद टी20 सीरीज का पहला मैच 25 जुलाई, दूसरा मैच 27 जुलाई और तीसरा मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा.


बल्लेबाजों की तकनीक पर काम करते नजर आए कोच द्रविड़ 


अभ्यास के दौरान टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ भी बल्लेबाजी की तकनीक के बारे में समझाते नजर आए. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को कैचिंग प्रैक्टिस भी करवाई. बीसीसीआई ने इस वीडियो के साथ अपने कैप्शन में लिखा, "बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फ़ील्डिंग तैयारी और ज्यादा तैयारी हो रही है. टीम इंडिया आगामी श्रीलंका सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है."


टीम इंडिया के अभ्यास के इस वीडियो में पहले मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और देवदत्त पडीक्कल बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिखाई दे रहे हैं. साथ ही टीम के कप्तान शिखर धवन और ईशान किशन भी ताबड़तोड़ शॉट खेलते नजर आ रहे हैं. इसके बाद गेंदबाजी में उप-कप्तान भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और चेतन सकारिया अभ्यास में जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें 


IND Vs SL: श्रीलंकाई खिलाड़ियों की लेटेस्ट आरटी-पीसीआर रिपोर्ट आई नेगेटिव, तय समय पर शुरू हो सकती है सीरीज


Euro Cup Awards: पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो बने गोल्डन बूट अवार्ड विजेता, इटली के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट