Team India Predicted Playing XI For 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 15 जनवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरम्यान यह मुकाबला तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. रोहित शर्मा की टीम इंडिया इस मुकाबले में श्रीलंका का व्हाइट वाश करने के इरादे से उतरेगी. वहीं मेहमान टीम अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज का हैपी एंडिग करना चाहेगी. भारत 10 जनवरी को गुवाहाटी और 12 जनवरी को कोलकाता में खेले गए दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है. इस दौरान तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में कम से कम चार बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आइए आपको तीसरे मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.


सूर्यकुमार सहित इन्हें मिल सकता मौका


श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे मैच की टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है. मेहमान टीम के विरुद्ध टी20 सीरीज में धुआंधार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है. सूर्या ने श्रीलंका के विरुद्ध टी20 सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक लगाया था. उनके अलावा ईशान किशन को भी तीसरे वनडे में मौका मिल सकता है. वह बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के बाद से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इन दोनों के अलावा बाएं हाथ के बॉलर अर्शदीप और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. 


भारत इतिहास रचने के करीब


तीसरे वनडे में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने किसी एक देश के खिलाफ वनडे में संयुक्त रूप से 95-95 मैच जीते हैं. अगर टीम इंडिया तीसरे वनडे में श्रीलंका को हराती है तो वह ऑस्ट्रेलिया को इस मामले में पीछे छोड़ देगी. फिर भारत वनडे इतिहास में किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाला देश बन जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 141 वनडे में से 95 मैच जीते हैं. वहीं भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 164 एकदिवसीय मैचों में से 95 मुकाबले जीते हैं. 


तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक. 


यह भी पढ़ें:


PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने निकाली हारिस रऊफ का हवा, जानिए वनडे सीरीज में कितने रन लुटाए


IND vs SL: तीसरे वनडे में टीम इंडिया तोड़ सकती है ऑस्ट्रेलिया का खास रिकॉर्ड, यह कीर्तिमान स्थापित करने वाला भारत होगा देश