India vs Sri Lanka T20 Series Live Streaming: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका रवाना हो चुकी है. नए हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत टी20 सीरीज के खिलाड़ी श्रीलंका रवाना हुए हैं. श्रीलंका में भारतीय टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. यहां आप जानिए कि भारत और श्रीलंका की टी20 सीरीज में आप टीवी और मोबाइल पर कैसे लाइव देख सकेंगे. 

Continues below advertisement

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई और तीसरा टी20 मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा. ये दोनों मैच भी पल्लेकेले में खेले जाएंगे. यह सीरीज हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर का पहला असाइनमेंट है. 

भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज कब, कहां और कैसे देखें?

Continues below advertisement

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकेंगे. वहीं मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक इस सीरीज को सोनी लाइव एप्प पर देख सकेंगे. इस सीरीज का प्रसारण हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा. मोबाइल पर मैच देखने के लिए आपको सोनी लाइव का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. 

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज. 

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

भारत के श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल

27 जुलाई - पहला टी20 (पल्लेकेले)

28 जुलाई - दूसरा टी20 (पल्लेकेले)

30 जुलाई - तीसरा टी20 (पल्लेकेले)

2 अगस्त - पहला वनडे (कोलंबो)

4 अगस्त - दूसरा वनडे (कोलंबो)

7 अगस्त - तीसरा वनडे (कोलंबो)