IND Vs SL: इंडिया और श्रीलंका के बीच आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीनियर खिलाड़ियों के इंग्लैंड में होने के चलते टीम इंडिया ने श्रीलंका दौरे के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है. पहले वनडे में इंडिया की तरफ से मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव का डेब्यू कंफर्म हो गया है.


पहली बार टीम की कमान संभालने जा रहे शिखर धवन ने सूर्याकुमार यादव के डेब्यू के बारे में जानकारी दी है. शिखर धवन का कहना है कि सूर्याकुमार यादव को पहले वनडे में डेब्यू का मौका दिया जाएगा. विराट कोहली की अनुपस्थिति में सूर्याकुमार यादव टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं.


सूर्यकुमार यादव का चयन इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटिड ओवर सीरीज में भी हुआ. टी20 क्रिकेट में सूर्याकुमार यादव ने अपनी डेब्यू सीरीज के दौरान ही सबको प्रभावित किया. सूर्याकुमार यादव ने अपनी सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में फिफ्टी जड़ी. इंग्लैंड के खिलाफ सूर्याकुमार को हालांकि वनडे सीरीज में डेब्यू का मौका नहीं मिल पाया था.


आईपीएल में शानदार है रिकॉर्ड


सूर्याकुमार यादव पिछले कई साल से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में जगह बनाने का दावा पेश कर रहे हैं. सूर्याकुमार यादव ने अब तक 108 आईपीएल मुकाबलों में करीब 30 के औसत और 135 के स्ट्राइक रेट के साथ 2197 रन बनाए हैं. सूर्याकुमार आईपीएल में 12 अर्धशतक जड़ चुके हैं.


सूर्याकुमार के अलावा संजू सैमसन का डेब्यू भी लगभग कंफर्म है. संजू सैमसन ने पांच साल पहली टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. लेकिन अब तक संजू सैमसन को केवल सात टी20 मुकाबले खेलने का ही मौका मिला है. संजू सैमसन और सूर्याकुमार के अलावा किसी और नए खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में जगह मिलने की संभावना बेहद कम है.


IND Vs SL Weather Update: पहले वनडे पर मंडरा रहा है बारिश का खतरा, टीमों की रणनीति में हो सकता है बदलाव