श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने डे-नाइट टेस्ट में मिली हार के बाद कहा कि अगर उनकी टीम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में जीत जाती तो उन्हें ज्यादा खुशी होती. करुणारत्ने ने तीसरे दिन भारत की घातक गेंदबाजी के बीच 107 रन बनाए थे. हालांकि, मेहमान टीम 238 रन से मैच और 2-0 से सीरीज हार गई.


मैच के बाद दिमुथ करुणारत्ने ने कहा, "अगर हम जीत जाते तो मुझे खुशी होती, हमने रोशनी में बल्लेबाजी की और यह टीम के लिए कठिन था. मैंने अपनी बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत की है. एक बार जब मैं आउट होने से चूका तो लगा कि हम बड़ी पारी खेल सकते हैं."


इस बारे में बात करते हुए कि टेस्ट टीम को कहां कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. करुणारत्ने ने कहा, "हमारे पास एक अच्छी टीम है, बल्लेबाज इन परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा पाए, टीम की गेंदबाजी अच्छी थी, लेकिन हम हर समय ढीली गेंदें फेंकते रहे, यही अब टीम को सबक लेने और आगे बढ़ने पर काम करने की जरूरत है."औ


करुणारत्ने ने श्रीलंका के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद अनुभवी तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. लकमल ने काउंटी टीम डबीर्शायर के साथ दो साल का ऑल-फॉर्मेट डील साइन किया था. उन्होंने कहा, "मैंने अपने करियर में सर्वश्रेष्ठ में से एक देखा है. मैं उनके लिए बहुत खुश हूं कि वह काउंटी क्रिकेट में जा रहे हैं और मुझे पता है कि वह वहां भी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे. यह लकमल के साथ विशेष खेल रहा है और मैं आगामी काउंटी सीजन के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं."


डे नाइट टेस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने करुणारत्ने


भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उन्होंने 174 गेंदों में 15 चौकों की मदद से 107 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही करुणारत्ने ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. दिमुथ करुणारत्ने का टेस्ट करियर में यह 14वां शतक है. इसके साथ ही वह श्रीलंका के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले ओपनर बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज़ सनथ जयसूर्या को पीछे छोड़ दिया. जयसूर्या ने बतौर ओपनर टेस्ट में 13 शतक लगाए थे. इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व कप्तान मार्वन अटापट्टू हैं. मार्वन अटापट्टू ने कुल 16 शतक लगाए. 


वहीं डे नाइट टेस्ट में दिमुथ करुणारत्ने का यह दूसरा शतक है. इसके साथ ही वह डे नाइट टेस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन हैं. लाबुशेन ने डे नाइट टेस्ट में अब तक तीन शतक लगाए हैं. 


यह भी पढ़ें-


IND vs SL 2nd Test: टीम इंडिया ने 28 साल बाद टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का किया सूपड़ा साफ, रोहित शर्मा के नाम हुआ ये शानदार रिकॉर्ड