भारत-श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs SL Test Series) का पहला मुकाबला मोहाली (Mohali) में खेला जाना है. 4 मार्च को शुरू हो रहे इस मुकाबले में स्टेडियम खाली ही रहेंगे. BCCI ने यहां दर्शकों के प्रवेश की इजाजत नहीं दी है. कोराना संक्रमण के चलते यह फैसला लिया गया है. मोहाली में खेले जाने वाला यह टेस्ट पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का 100वां टेस्ट भी होगा. ऐसे में इस खाली स्टेडियम में विराट की इस बड़ी उपलब्धि को कैसे सेलिब्रेट किया जाएगा, इस पर प्लानिंग जारी है.


पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) के कोषाध्यक्ष आरपी सिंगला ने बताया है, 'BCCI के निर्देश के अनुसार हम टेस्ट मैच के लिए ड्यूटी पर मौजूद लोगों के अलावा अन्य किसी को स्टेडियम में प्रवेश करने इजाजत नहीं दे रहे हैं. अभी भी मोहाली और उसके आसपास कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए बेहतर है कि हम सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें. निश्चित तौर पर दर्शक इसे मिस करेंगे क्योंकि यहां करीब तीन साल बाद कोई अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित हो रहा है.'


विराट कोहली के इस 100वें टेस्ट के बारे में सिंघला ने कहा, 'हम बड़े होर्डिंग लगाएंगे और हमारी काउंसिल विराट को सम्मानित भी करेगी. BCCI के निर्देश के अनुसार हम इसे खेल की शुरुआत या आखिरी में करेंगे.'


मोहाली के बाद भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट बेंगुलुरू में खेला जाएगा. यह डे-नाइट टेस्ट होगा. इस टेस्ट में 50% दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री की इजाजत मिल गई है. इस पिंक बॉल टेस्ट के लिए 1 मार्च से ऑनलाइन टिकट उपलब्ध रहेंगी.


यह भी पढ़ें..


मुंबई इंडियंस के मैच वानखेड़े स्टेडियम में होने पर अन्य फ्रेंचाइजियों को आपत्ति, यह है कारण


केरल के 16 साल के क्रिकेटर ने बताई अपने अनोखे नाम के पीछे की कहानी, रणजी डेब्यू में रहे थे 'प्लेयर ऑफ दी मैच'