India vs Sri Lanak 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे 15 जनवरी को खेला गया. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया की आंधी में मेहमान टीम उड़ गई. भारत ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 317 रन से हराया. इस दौरान टीम इंडिया ने श्रीलंका से 23 साल पुराना बदला भी चुकाया. तीसरे वनडे में भारत ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 390 रन बनाए. जीत के लिए 391 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम सिर्फ 73 रन पर ढेर हो गई. भारत को मैच जिताने में विराट कोहली, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. 


भारत ने 23 साल बाद लिया बदला


तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे वनडे में भारतीय टीम श्रीलंका से 23 साल बाद बदला चुकाने में सफल रही. साल 2000 में शारजाह में कोका कोला चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 54 रन पर ऑल आउट हो गई थी. 29 अक्टूबर 2000 को फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 299 रन बनाए थे. सनथ जयसूर्या ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 189 रन की तूफानी पारी खेली थी. उस मुकाबले में 300 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम चमिंडा वास और मुरलीधरन की गेंदों से पार नहीं पा सकी. वास ने 5 और मुरलीधरन ने 3 विकेट चटकाए. रोबिन सिंह को अगर छोड़ दिया जाए तो भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंचा. रॉबिन सिंह 11 रन बनाकर हाईएस्ट स्कोरर रहे. मैच में भारत महज 54 रन पर ऑल आउट हो गया था. 


अब 23 साल बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका से पुराना बदला चुकाया है. 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिेंग करते हुए 390 रन स्कोर किए. भारत की तरफ से विराट कोहली ने 166 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं शुभमन गिल 116 रन बनाकर आउट हुए. जीत के लिए 391 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम सिर्फ 73 रन पर ढेर हो गई. मोहम्मद सिराज की बॉलिंग मेहमान टीम पर भारी पड़ी. उन्होंने खतरनाक बॉलिंग करते हुए श्रीलंका के 4 विकेट झटके. मेहमान टीम 22 ओवर में 73 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत ने करीब 23 बाद श्रीलंका से अपना पुराना हिसाब बराबर कर लिया. 


यह भी  पढ़ें:


IND vs SL: कोहली इस मामले में Sir Viv Richards को भी छोड़ चुके हैं पीछे, तीसरे वनडे में रचा इतिहास


'मैन ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीतने के बाद कोहली ने दिया दिल छू लेने वाला बयान, जानिए क्या कहा