India vs Sri Lanka Pune T20 Match: भारत को श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले गए टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया भले ही इस मैच में हार गई, लेकिन उसके खिलाड़ियों ने मैच को रोमांच से भर दिया था. भारत के लिए अक्षर पटेल ने तोबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 65 रन बनाए. अक्षर ने इस पारी के दौरान छक्कों की हैट्रिक जड़ी. उन्होंने मैच के बाद अपनी पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी.

अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 65 रन बना डाले. उन्होंने मैच के बाद अपनी पारी को लेकर कहा, ''मैंने सूर्या भाई (सूर्यकुमार यादव) से बात की. उन्होंने कहा कि हम इंटेंट दिखाएंगे, एक ओवर में 10-12 रन आएंगे तो स्कोर बन सकता है. अगर हमारे एक-दो बड़े ओवर चले गए तो कुछ भी हो सकता है. हमारा बस यही अप्रोच था.'' 

उन्होंने कहा, ''मेरे एक-दो शॉट लगने लगे. जब हसरंगा बॉलिंग करने आए तो मैं ये नहीं सोच रहा था कि ज्यादा मार दूंगा, मैं बस बॉल की लाइन को देख रहा था, अगर मेरे जोन में होगा तो मारूंगा. हम हार गए तो ऐसा लग रहा है कि मैं फिनिश कर सकता था.'' 

अक्षर ने अपने अर्धशतक को लेकर कहा, ''जब आप पहली फिफ्ट करते हैं तो अच्छा फील होता है. मैंने ज्यादा प्लान नहीं किया था, बस हमारा इंटेंट अच्छा था. हम टीम मीटिंग में भी इसी को लेकर बात करते हैं.'' 

 

यह भी पढ़ें : IND vs SL: टीम इंडिया ने अगर नहीं सुधारी ये तीन कमियां तो सीरीज में मिलेगी हार, श्रीलंका फिर उठाएगा फायदा