Axar Patel India vs Sri Lanka: टीम इंडिया ने राजकोट में खेले गए टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में 91 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. इस सीरीज में अक्षर पटेल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग से भी सभी को प्रभावित किया. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. अक्षर पटेल ने जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या की तारीफ की. उन्होंने बताया कि पांड्या ने कैसे मदद की.
अक्षर पटेल ने अपनी बैटिंग को लेकर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, ''जब मेरी बैटिंग टीम के लिए मददगार साबित होती है तो खुशी होती है. मैंने इस सीरीज में कुछ अलग नहीं किया. मुझे बस मेरे कप्तान (हार्दिक पांड्या) से आत्मविश्वास मिला. उन्होंने मुझ से कहा था कि तुम बस फ्री होकर खेलना. उन्होंने कहा था कि वे मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए हैं. हम लोग टीम मीटिंग में बहुत सारे प्लान बनाते हैं, लेकिन कभी-कभी सब गलत हो जाता है. मैं बस अपने प्लास पर फोकस करता हूं.''
अक्षर पटेल इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे. जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर रहे. उन्होंने 3 मैचों में कुल 117 रन बनाए. इसके साथ-साथ 3 विकेट भी लिए. उन्होंने दमदार बैटिंग करते हुए एक अर्धशतक भी लगाया. अक्षर ने पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मैच में अद्भुत बैटिंग की थी. इसके बाद उनकी काफी तारीफ हुई थी.
गौरतलब है कि राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 228 रन बनाए. इस दौरान अक्षर पटेल 21 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 9 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके जड़े. सूर्यकुमार यादव ने यादगार शतक जड़ा. उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए. भारतीय टीम के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 137 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: Suryakumar Yadav के तूफान से खतरे में क्रिस गेल का रिकॉर्ड, इस मामले में की बराबरी