India vs South Africa 3rd T20, Visakhapatnam: विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद मेज़बान दक्षिण अफ्रीका को 180 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 35 गेंदों में 57 और ईशान किशन ने 35 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. वहीं अंत में हार्दिक पांड्या 31 रनों पर नाबाद लौटे. दक्षिण अफ्रीका के लिए ड्वेन प्रोटेरियस ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.


शानदार रही थी भारत की शुरुआत


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 10 ओवर में 97 रनों की साझेदारी की. ऋतुराज गायकवाड़ ने 35 गेंदों में 57 और ईशान किशन ने 35 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली. गायकवाड़ के बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले. वहीं किशन ने 5 चौके और 2 छक्के जड़े.


इस दौरान, गायकवाड़ ने पांचवें ओवर में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे की पांच गेंदों में लगातार पांच चौके लगाए. इस बीच, गायकवाड़ ने 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं दूसरे छोर पर ईशान भी अच्छे टच में दिखाई दे रहे थे. लेकिन 11वें ओवर में भारत को 97 रन पर पहला झटका तब लगा, जब महाराज की गेंद पर गायकवाड़ पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 35 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने मैच में वापसी की.


हालांकि ईशान ने भी 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. लेकिन शम्सी की गेंद पर अय्यर (14) कैच आउट हो गए, जिससे भारत को 13 ओवरों में 128 रनों पर दूसरा झटका लगा. अगले ओवर में प्रिटोरियस की गेंद पर ईशान (54) भी पवेलिन लौट गए. 16वें ओवर में कप्तान पंत (6) भी प्रिटोरियस के शिकार बन गए, जिससे भारत चार विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए.


इसके बाद, 19वां ओवर डालने आए रबाडा ने दिनेश कार्तिक (6) को आउट कर 11 रन दिए. वहीं 20वें ओवर में वेन पार्नेल ने 12 रन दिए, जिससे भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 179 रन बनाए. हार्दिक पांड्या (31) और अक्षर पटेल (5) नाबाद रहे. अब दक्षिण अफ्रीका को सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के लिए 180 रन बनाने होंगे.


ये भी पढ़ें-


AFC Asian Cup Qualifiers: आज भारत के सामने होगा हांगकांग, यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट, जानें पूरा शेड्यूल


IPL Media Rights: स्टार ने टीवी तो Viacom18 ने जीते डिजिटल राइट्स, BCCI सचिव जय शाह ने बताया कितने में हुई डील