श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा परेरा ने 34 रन बनाए. टीम के 6 विकेट गिरने के बाद धनंजय कुछ अच्छे शॉट्स लगा रहे थे. लेकिन वो भी 17 रन बनाकर शार्दुल का शिकार हो गए. बता दें कि 18वें ओवर में शार्दुल ने 3 विकेट लिए और इस दौरान श्रीलंका के बल्लेबाज आए राम और गया राम जैसे हो गए. 130 रनों पर ही श्रीलंका ने 9 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन तभी हसारंगा ने 10 गेंदों में 16 रन बनाकर टीम के स्कोर को 9 विकेट के नुकसान पर 142 रनों पर पहुंचा दिया. भारतीय गेंदबाजों की अगर बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट शार्दुल को 3, बुमराह को 1, सैनी को 2, कुलदीप को 2 और सुंदर को 1 विकेट मिले. टीमें: भारत : शिखर धवन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह. श्रीलंका : दनुष्का गुनाथिलाका, अविष्का फर्नाडो, कुशल परेरा, ओसादा फर्नाडो, भानुका राजपक्षा, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका, इसुरु उदाना, वानिंदु हासारांगा, लाहिरू कुमारा और लसिथ मलिंगा (कप्तान). IND vs SL 2nd T20: सैनी, शार्दुल की बेहतरीन गेंदबाजी, टीम इंडिया को जीत के लिए चाहिए 143 रन
ABP News Bureau | 07 Jan 2020 08:39 PM (IST)
भारतीय गेंदबाजों की अगर बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट शार्दुल को 3, बुमराह को 1, सैनी को 2, कुलदीप को 2 और सुंदर को 1 विकेट मिले.
भारत और श्रीलंका के बीच इंदौर में चल रहे दूसरे टी20 में श्रीलंका की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 142 रन ही बना पाई. टीम इंडिया को अब जीत के लिए 143 रन बनाने हैं. टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में नवदीप सैनी, शार्दुल और कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की. तीनों गेंदबाजों ने एक हद तक श्रीलंका को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए. श्रीलंका को पहला झटका 38 रन पर लगा जब वाशिंगटन सुदर ने अविष्का फर्नांडो को 22 रनों पर आउट कर दिया. इसके बाद गुनाथिलाका ने कुसल परेरा को लेकर साथ साझेदारी की और टीम को 54 रन तक पहुंचाया लेकिन तभी नवदीप सैनी ने गुनाथिलाका को बोल्ड कर दिया. अब क्रीज पर परेरा और फर्नांडो आए लेकिन फर्नांडो ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और उन्हें कुलदीप यादव ने 10 रनों पर आउट कर दिया. श्रीलंका ने परेरा के साथ 100 रन तक 5 विकेट गंवा दिए थे. टीम 117 पर पहुंच चुकी थी और बुमराह को अब तक एक भी विकेट नहीं मिला था तभी बुमराह ने दासुन शनाका को 7 रनों पर बोल्ड कर अपना पहला विकेट लिया.