Virat Kohli Statement: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC 2021) में टीम इंडिया (Team India) ने शुक्रवार को स्कॉटलैंड (SCO) को 8 विकेट से हरा दिया. भारतीय ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 50 रनों का पारी खेलकर टीम को जल्दी लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 17.4 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 6.3 ओवरों में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी इस मैच में तूफानी 30 रनों की पारी खेली. मैच को बड़े अंतर से जीतने के बाद विराट (Virat Kohli) काफी खुश दिखाई दिए. दरअसल शुक्रवार को कोहली का जन्मदिन था और इस मौके पर उन्हें जीत का तोहफा मिल गया. 


जीत के बाद क्या बोले कोहली?


स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में जीत मिलने के बाद विराट कोहली ने कहा, "टीम ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया. यह कुछ ऐसा है, जो हम फिर से करने की कोशिश कर रहे थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि 7 नवंबर को क्या होता है. आज के प्रदर्शन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता, हम जानते हैं कि हम क्या कर सकते हैं. यह जीत बताती है कि इस मैदान पर टॉस कितना महत्वपूर्ण हो सकता है. हम उन्हें 110-120 के स्कोर पर रोकना चाहते थे और हमारा प्लान कामयाब रहा."


उन्होंने आगे कहा, "इस मैच में हमारे गेंदबाज बेहतरीन रहे.  केएल राहुल और रोहित शर्मा ने फिर अच्छा प्रदर्शन किया. हमने शुरुआत से पहले 8-10 ओवर में जीत का प्लान बनाया था. यह वास्तव में कठिन नहीं था. हालांकि अगर आप विकेट खो देते हैं, तो अतिरिक्त 20 गेंदें खर्च हो सकती हैं. आप हमारे अभ्यास मैचों पर नजर डालें तो हम इसी तरह बल्लेबाजी कर रहे थे. बस कुछ गड़बड़ी हुई, जहां विपक्षी टीमों ने भी अच्छी गेंदबाजी की और हम पर दबाव बनाया. आज जडेजा औऱ शमी ने काफी अच्छी गेंदबाजी की. मेरा परिवार यहां है. मेरे लिए जन्मदिन का इतना सेलिब्रेशन काफी है."