IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 19 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला 19 जनवरी को पार्ल में खेला जाएगा. इस सीरीज में आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को भी जगह मिली है. वेंकटेश को पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में डेब्यू करने का मौका मिला था. अब उनका टारगेट टेस्ट सीरीज में जगह बनाने का है. हाल ही में एक इंटरव्यू में इस युवा खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ी बात कही है. चलिए जान लेते हैं.


क्या बोले वेंकटेश अय्यर? 


एक शो में वेंकटेश अय्यर ने कहा कि उनका उद्देश्य क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में खेलकर टीम को जीत दिलाना है. वह सिर्फ टीम में शामिल नहीं होना चाहते बल्कि जीत दिलाने में अहम योगदान निभाना चाहते हैं. युवा ऑलराउंडर ने कहा कि उनका लक्ष्य टीम में शामिल होकर बेहतरीन प्रदर्शन करना है. वे टी20 और वनडे के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहते हैं. वेंकटेश अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं.


Cricketers in Dancing Mode: सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन पर भी चढ़ा 'पुष्‍पा' का खुमार, इंस्टा पर शेयर किया डांस वीडियो


टीम को खल रही ऑलराउंडर की कमी


टीम इंडिया को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में एक अच्छे ऑलराउंडर की कमी खल रही है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं, जबकि शार्दुल ठाकुर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे. ऐसे में टीम को एक ऑलराउंडर की कमी खल रही है, जिसके विकल्प के तौर पर वेंकटेश को देखा जा रहा है. अगर वह वनडे और टी-20 में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे, तो भविष्य में टेस्ट में भी टीम में जगह बना सकते हैं.


Virat Kohli के बाद इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है Team India का टेस्ट कप्तान, दौड़ में सबसे आगे यह बैट्समैन


आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा प्रदर्शन


आईपीएल 2021 में युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का बल्ला भी खूब चला. उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलते हुए 10 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और 370 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी से भी प्रभावित किया. विजय हजारे ट्रॉफी में भी अय्यर ने शानदार प्रदर्शन कर 348 रन बनाए. मैं भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या के विकल्प के तौर पर देखे जा रहे हैं.