IND vs SA Series 2021: भारतीय टीम (Team India) को दक्षिण अफ्रीका (SA) दौरे पर रवाना होने से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के कई सीनियर खिलाड़ी इस वक्त चोट से जूझ रहे हैं. ऐसे में उनके आगामी दौरे को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है. न्यूजीलैंड (NZ) के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी कई भारतीय खिलाड़ी चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे. हालांकि टीम के युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत दिलाई. चोटिल खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. जान लेते हैं कि कौन से खिलाड़ी इस वक्त चोट से जूझ रहे हैं. 


इन खिलाड़ियों पर बनी संशय की स्थिति 
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल इस वक्त पूरी तरह फिट नहीं है और चोट से जूझ रहे हैं. इन खिलाड़ियों को फिट होने में कुछ वक्त लग सकता है. ये खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका का दौरे पर जाएंगे या नहीं, इसे लेकर बोर्ड और सिलेक्शन कमेटी की तरफ से जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा. 


कई युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अगर यह खिलाड़ी आगामी दौरे के लिए फिट नहीं हुए, तो कई युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह मोहम्मद सिराज का सिलेक्शन किया जा सकता है. इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों की जगह भी युवा चेहरों को जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है. 


टीम इंडिया के लिए 'अग्निपरीक्षा' होगा अफ्रीकी दौरा
पिछले 29 सालों में भारतीय टीम 7 बार दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा चुकी है, लेकिन आज टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं कर सकी है. जानकर हैरानी होगी कि साल 2006 में पहली बार द्रविड़ की कप्तानी में टीम ने दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट मैच जीता था. इस मैच में तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए 8 विकेट हासिल किए थे. हालांकि यह सीरीज भी भारत के नाम नहीं हो पाई. इस रिकॉर्ड के आधार पर यह कहा जा सकता है कि भारत के लिए यह सीरीज काफी मुश्किल होने वाली है. 


यह भी पढ़ेंः ENG vs AUS: क्या इंग्लैंड ने एंडरसन को मौका न देकर बड़ी गलती की? जानें इस पर क्या बोले डेविड वॉर्नर


BBL 2021: विस्फोटक खिलाड़ी Andre Russell चार साल बाद 'बिग बैश लीग' में करेंगे वापसी, इस टीम की तरफ से मचाएंगे धूम