1st Test, Day 4 IND vs SA: रोहित समेत बल्लेबाज़ों की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 395 रनों का लक्ष्य
ABP News Bureau | 05 Oct 2019 04:43 PM (IST)
IND vs SA: रोहित, पुजारा जडेजा, विराट और रहाणे की मदद से टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 395 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है.
रोहित शर्मा(127) और चेतेश्वर पुजारा(81) की बेहतरीन पारियों की बाद जडेजा, विराट और रहाणे की मदद से टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 395 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले के चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 323/4 रन बनाकर घोषित कर दी. दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 431 रनों पर समेटने के बाद भारत ने आज लंच से पहले ही अपनी दूसरी पारी शुरु की. अफ्रीका के 431 रनों पर सिमटने से भारतीय टीम को कुल 71 रनों की बढ़त मिली थी. इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए उतरी भारतीय टीम के लिए एक बार फिर से रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने शुरुआत दिलाई. लेकिन पिछली पारी के दोहरे शतकवीर इस पारी में नहीं चल सके. मयंक अग्रवाल दूसरी पारी में 7 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर चकमा खा गए. मयंक अग्रवाल के विकेट के बाद रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने मानो दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत से बहुत दूर कर दिया. इन दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 169 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन 190 पर पुजारा के आउट होने के बाद रोहित ने इस टेस्ट दूसरी पारी में भी अपना शतक पूरा किया. इसके बाद रोहित और जडेजा ने तेज़ तर्रार तरीके से भारत की पारी को बढ़ाया. लेकिन इसके बाद 127 के स्कोर पर रोहित स्टम्प आउट हो गए. 239 के स्कोर पर रोहित के आउट होने के बाद जडेजा और विराट ने तेज़ रफ्तार में बल्लेबाज़ी की. लेकिन 32 गेंदों में 40 रन बनाकर जडेजा रबाडा की गेंद पर बोल्ड होकर लौट गए. इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए अजिंक्ये रहाणे ने और भी तूफानी अंदाज़ में खेलना शुरु कर दिया. अंत में विराट और रहाणे ने मिलकर 37 रन जोड़े. इसके बाद विराट कोहली ने पारी घोषित करने का फैसला किया. इससे दक्षिण अफ्रीका को विशाल 395 रनों का लक्ष्य मिला. अजिंक्ये रहाणे ने 17 गेंदों में 27 रन बनाए, जबकि विराट कोहली ने 25 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया. भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वो दक्षिण अफ्रीकी टीम को पांचवे दिन से पहले ही ऑल-आउट करे. इससे पहले इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी पहली पारी में विशाल 502 रन बनाए थे. जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 431 रनों पर सिमट गई थी.