IND vs SA: भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. पहले मैच में भारत को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रनों का बड़ा टारगेट दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम 265 रन ही बना सकी थी. मेजबान टीम इस वक्त सीरीज में 1-0 से आगे है. भारतीय टीम को सीरीज में बराबरी पर आने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा. यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति वाला है, क्योंकि इसमें हारने पर सीरीज भी गंवा देगी. 


इस मैच में खिलाड़ियों के अलावा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है. टीम पहले ही टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है, ऐसे में अगर यह सीरीज हारी तो भारतीय टीम को खाली हाथ स्वदेश लौटना होगा. द्रविड़ ने टी20 विश्व कप के बाद पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से कोच का पद संभाला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और टी-20 और टेस्ट सीरीज जीतीं. उनके कार्यकाल में यह पहली वनडे सीरीज है.


Ind vs SA 2nd ODI: दूसरे वनडे में टीम इंडिया की पहले बल्लेबाजी, कप्तान राहुल ने टीम सेलेक्शन को लेकर किया हैरान


उम्मीद थी कि राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में अफ्रीकी सरजमीं पर टीम इंडिया टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और भारत ने यह मौका गंवा दिया. टेस्ट के बाद वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे एक बार फिर द्रविड़ की चिंता बढ़ती हुई नजर आ रही है. अब सभी की निगाहें दूसरे वनडे पर टिकी हुई हैं. अगर टीम ने यह मैच जीता तो सीरीज जीतने की उम्मीद भी बरकरार रहेगी. 


द्रविड़ के कार्यकाल में अब तक ऐसा रहा टीम का सफर


राहुल द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से कोच का पद संभाला था. इसमें भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-0 से सीरीज अपने नाम की थी. इसके अलावा टी20 सीरीज में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्लीन स्वीप कर जीत हासिल की थी. द्रविड़ की अगुवाई में पहली बार टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आई है. टेस्ट सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. देखने वाली बात होगी कि वनडे सीरीज में भारत को जीत मिलेगी या नहीं. 


यह भी पढ़ेंः Harbhajan Singh Corona Positive: कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हरभजन सिंह, खुद को किया आइसोलेट, लोगों से की ये अपील