RECORD: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रोहित-मयंक ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
ABP News Bureau | 03 Oct 2019 01:00 PM (IST)
IND vs SA: रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने आज 317 रनों की विशाल साझेदारी कर विरोधी टीम के खिलाफ एक नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे दिन भी भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर डाली है. टीम इंडिया के इन दोनों ही ओपनर्स ने आज के खेल में ऐसा कमाल दिखाया कि फिर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज़ों के पास कोई चारा नहीं बचा. पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल का आखिरी अपडेट मिलने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाए हैं जबकि उसका स्कोर 300 रनों के पार पहुंच गया है. मयंक अग्रवाल(145 रन) और कप्तान विराट कोहली(8 रन) अभी क्रीज़ पर जमे हुए हैं. लेकिन रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने आज 317 रनों की विशाल साझेदारी कर विरोधी टीम के खिलाफ एक नहीं बल्कि कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए. आइये जानें इन दोनों खिलाड़ियों ने इस पारी में बनाए कौन से रिकॉर्ड्स: # टेस्ट क्रिकेट इतिहास में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत तीसरा ऐसा देश बन गया है जिसके दोनों ओपनर बल्लेबाज़ों ने एक ही पारी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाए हों. # रोहित शर्मा(6) और मयंक अग्रवाल(3) ने मिलकर इस पारी में 9 छक्के लगाए. ऐसा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है कि भारतीय टीम के दोनों ओपनर्स ने एक पारी में 9 छक्को लगाए हों. # रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी निभाई है, इन दोनों ने इस पारी में 317 रन जोड़े. हालांकि अब भी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के नाम है. # टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू ओपनिंग साझेदारी करते हुए भी रोहित और मयंक ने इतिहास रच दिया है, ये दोनों ही बल्लेबाज़ डेब्यू में बतौर ओपनर भारत के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बनाने वाली जोड़ी बन गए हैं. इन दोनों ने 317 रन जोड़ धवन और विजय के 289 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा, हालांकि इस लिस्ट में भी पहले स्थान पर सहवाग और द्रविड़ बरकरार हैं.