IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium), कटक में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से हार चुकी भारतीय टीम की निगाहें इस मुकाबले को जीतकर 1-1 की बराबरी करने पर होंगी. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.


धोनी के क्लब में शामिल होने का मौका
डिकॉक (Quinton de Kock) टी20 इंटरनेशनल में 50 कैच लपकने से बस एक शिकार दूर हैं. अगर वह आज के मुकाबले में ऐसा करते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 50 कैच लेने वाले दुनिया के दूसरे विकेटकीपर बन जाएंगे. टी-20 इंटरनेशनल में 50 कैच लेने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) हैं. इसके अलावा क्विंटन की नजर एक और रिकॉर्ड पर होगी. वह सबसे छोटे फॉर्मेट (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैच) में 300 छक्के से बस दो हिट दूर हैं. 


दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11



  • टीम इंडिया: ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान.

  • दक्षिण अफ्रीका: डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर डुसेन, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रीटोरियस, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल.


ये भी पढ़ें...


IND vs SA 2nd T20: कटक में खेले गए पिछले 9 मैचों में मिला है चौंकाने वाला रिजल्ट, देखें क्यों होगी दक्षिण अफ्रीका को मुश्किल


IND vs SA 2nd T20: फिर दिखा गंभीर का लखनऊ प्रेम, कार्तिक को बाहर कर इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में शामिल करने की मांग की