Playing 11 of Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला पार्ल (Parl) में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम (Team India) इस मुकाबले में तीन पेसर और दो स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ उतर रही है. टीम में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को जगह नहीं मिली है. टीम में पांच गेंदबाजों, एक ऑलराउंडर, चार बल्लेबाज और एक विकेटकीपर को जगह मिली है.

टॉस हारने के बाद केएल राहुल ने कहा, हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे. हम दोनों चीजें करने के लिए हमेशा तैयार हैं. पिच थोड़ी सूखी लग रही है. हमारे पास कुछ अच्छे स्पिनर हैं. बुमराह और भुवी को स्विंग मिलने की उम्मीद है. वेंकटेश अय्यर डेब्यू कर रहे हैं, श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.'

उन्होंने आगे कहा हम में से बहुतों ने विराट के नेतृत्व में डेब्यू किया है. जाहिर है वह अब भी हमारे साथ हैं और टीम का अहम हिस्सा हैं. रणनीति और रणनीतियों के संदर्भ में बस कुछ चीजों को आजमाना चाहते हैं. प्रयोग का मतलब यह नहीं है कि हम मैदान पर जाएंगे और पहली गेंद से हिट करना शुरू कर देंगे. वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने कहा कि विकेट थोड़ा सूखा लग रहा है. बल्लेबाजी की सर्वश्रेष्ठ परिस्थितियों का उपयोग करना चाहेंगे. उम्मीद है कि यह धीमा होगा. मार्को टीम में आए हैं, जाहिर है हमारे पास रबाडा उपलब्ध नहीं हैं. 

भारतीय टीम इस प्रकार: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

दक्षिण अफ्रीकी टीम इस प्रकार: क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, एडेन मार्करम, वैन डर डुसेन, बावुमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, मार्को जानसेन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, एनगिडी.

ये भी पढ़ें- Ind vs SA Parl ODI: आकाश चोपड़ा ने पहले वनडे के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन दो दिग्गजों को नहीं दी जगह

IND vs SA 1st ODI: पार्ल वनडे दक्षिण अफ्रीका के इस अंपायर के लिए होगा खास, बनने वाला है यह शानदार रिकॉर्ड