India vs South Africa: भारतीय टीम पर्थ की तेज गति और उछाल वाली पिच पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 विश्व कप के रविवार को होने वाले सुपर 12 मुकाबले के लिए तैयार हो रही है. भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का मानना है कि मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों को तेज गति से डर नहीं लगता है.


इस मैच को भारतीय बल्लेबाजों और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के बीच मुकाबला करार दिया जा रहा है, लेकिन राठौड़ का मानना है कि मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों के लिए तेज गति कोई मुद्दा नहीं है. मैं इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं. पिच अच्छी दिखाई दे रही है. अब देखते हैं कि मैच के दिन इसका व्यवहार कैसा रहता है."


दिलचस्प है कि भारत ने अक्टूबर के शुरू में संक्षिप्त तैयारी पर्थ में ही अभ्यास कैंप लगाया था और दो प्रैक्टिस मैच भी खेले थे. राठौड़ का कहना है कि पर्थ में गुजारे गए पिछले समय का टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में फायदा मिलेगा.


राठौड़ ने आगे कहा, "हमें पता था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच महत्वपूर्ण होगा. इसलिए हम जल्दी पर्थ आ गए थे और कुछ अभ्यास भी किया था ताकि हम परिस्थितियों के अभ्यस्त हो सकें. इसका निश्चित रूप से हमें फायदा मिलेगा."


राठौड़ ने विराट कोहली की परिस्थितियों के अनुसार खुद को ढाल लेने के लिए तारीफ भी की, जिन्होंने पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ क्रमश: नाबाद 82 और नाबाद 62 रन की दो जोरदार पारियां खेलीं. भारतीय बैटिंग कोच ने कहा, "हम जानते हैं कि वह आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे."


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में मिलेगी जगह? बैटिंग कोच ने दिया ये जवाब


T20 World Cup 2022: पाकिस्तान टीम पर बरसे पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर, कहा- सब बर्बाद कर दिया...