India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा और करीब रात 11 बजे खत्म होगा. इस मैच के लिए दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने फैंस को खास सुविधा दी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने मेट्रो के समय में बदलाव किया है.

इन मेट्रो के करीब है स्टेडियमडीएमआरसी (DMRC) के अनुसार, पहले टी20 के बाद एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर बची हुई सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो के परिचालन समय को आगे बढ़ाया गया है. अरुण जेटली स्टेडियम वॉयलेट लाइन के दिल्ली गेट और आईटीओ मेट्रो स्टेशनों के करीब है. ग्रे लाइन पर द्वारका से आखिरी मेट्रो रात एक बजे ढांसा बस स्टैंड के लिए रवाना होगी.

इन स्टेशनों के समय में बदलावरेड लाइन पर नया बस अड्डा से रात 11.50 बजे, रिठाला से रात 12 बजे आखिरी मेट्रो रवाना होगी. येलो लाइन पर समयपुर बादली से 11.50, जबकि हुडा सिटी सेंटर से रात 11.20 पर आखिरी मेट्रो चलेगी. ब्लू लाइन पर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से रात 11.25, वैशाली से 11.30, द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा के लिए रात 11.10, वैशाली के लिए 11.20 बजे आखिरी मेट्रो जाएगी. ग्रीन लाइन पर कीर्ति नगर से आखिरी मेट्रो रात 12.30 बजे और इंद्रलोक से 12.20 पर रवाना होगी.

कश्मीरी गेट से रात 12 बजे आखिरी मेट्रो ब्रिगेडियर होशियार सिंह से कीर्ति नगर रात 11.35 और इंद्रलोक के लिए रात 11.30 बजे आखिरी मेट्रो रवाना होगी. कश्मीरी गेट से रात 12 बजे आखिरी मेट्रो रवाना होगी, वहीं राजा नाहर सिंह से रात 10.55 पर रवाना होगी. पिंक लाइन पर मजलिस पार्क और शिव विहार से रात 11.40 बजे आखिरी मेट्रो जाएगी. मजेंटा लाइन पर रात 12.40 बजे रवाना होगी, जबकि बॉटेनिकल गार्डन से आखिरी मेट्रो 12.30 बजे रवाना होगी. ग्रे लाइन पर द्वारका से रात एक बजे आखिरी मेट्रो चलेगी और ढांसा बस स्टैंड से 12.45 पर चलेगी.

टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20: 9 जून, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • दूसरा टी20: 12 जून, बाराबती स्टेडियम, कटक
  • तीसरा टी20: 14 जून, वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम
  • चौथा टी20: 17 जून, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
  • पांचवां टी20: 19 जून, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान एवं विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रॉस्सी वैन डेर डूसन और मार्को जेनसन.

ये भी पढ़ें...

IND Vs SA: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, कप्तान केएल राहुल सीरीज के बाहर हुए, पंत को मिली कमान

Viruska: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, फैंस ने पूछा वामिका कहां है