IND vs SA Cape Town Test: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा से एक बहुत बड़ी गलती हुई. पुजारा ने कीगन पीटरसन का आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया. यह कैच ऐसे वक्त पर ड्रॉप हुआ, जब टीम इंडिया को हर हाल में विकेट की दरकार थी. क्रिकेट फैंस अब पुजारा के इस कैच ड्रॉप को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.


केपटाउन टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 213 रन का सामान्य लक्ष्य रखा था. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 101 रन भी बना लिए थे. आखिरी दिन उसे जीत के लिए 111 रन की दरकार थी, जबकि प्रोटियाज के पास 8 विकेट बाकी थे. चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने मजबूत शुरुआत की.  वे धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ रहे थे, तभी टीम इंडिया के पास विकेट झटकने का सुनहरा मौका आया. 40वें ओवर में बुमराह की एक गेंद कीगन पीटरसन के बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई स्लिप में सीधे पुजारा के पास पहुंची, लेकिन पुजारा ने यह आसान सा कैच टपका दिया. इस वक्त दक्षिण अफ्रीका का स्कोर महज 126 रन था.


कैच ड्रॉप करने का नतीजा यह हुआ कि भारत को पीटरसन के विकेट के लिए और लंबा इंतजार करना पड़ा. पीटरसन 155 रन के कुल स्कोर पर 82 रन बनाकर आउट हुए. अब जब वे आउट हुए हैं, तब तक दक्षिण अफ्रीका ने मैच में मजबूत पकड़ बना ली है. प्रोटियाज मैच के साथ अब सीरीज जीत के नजदीक हैं.






 






भारतीय क्रिकेट फैंस पुजारा के हाथों से टपके इस कैच को मैच का टर्निंग पॉइंट मान रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर चेतेश्वर पुजारा पर अपनी जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.










फैंस का कहना है कि अगर पुजारा इस कैच को पकड़ लेते तो शायद भारतीय गेंदबाज पहले सेशन में कुछ और विकेट झटक सकते थे. क्रिकेट फैंस चेतेश्वर पुजारा को उनकी इस बड़ी गलती के चलते जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं.










यह भी पढ़ें..


Captaincy Record: टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10


IND vs SA 3rd Test: टीम इंडिया के खिलाफ 250+ का टारगेट चेज करना है नामुमकिन, चौंकाने वाला है पिछले 21 सालों का यह रिकॉर्ड