IND vs SA 3rd Test: लंच तक दक्षिण अफ्रीका की कमाल की गेंदबाजी, भारत के टॉप तीन बल्लेबाजों को 71 रन पर किया आउट
ABP News Bureau | 19 Oct 2019 11:51 AM (IST)
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिक नोर्टजे ने टीम इंडिया का सबसे बड़ा विकेट विराट के रूप में लिया.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन खत्म हो चुका है. यहां टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 71 रन बना लिए हैं. पहला सेशन भारतीय बल्लेबाजों के लिए खराब था यहां टीम इंडिया ने टॉस जीता औ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो पहले सेशन में गलत साबित हुआ क्योंकि टीम इंडिया ने अपने टॉप के 3 बल्लेबाज गंवा दिए हैं. इसमें विराट, पुजारा और अग्रवाल पवेलियन लौट चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनरिक नोर्टजे ने टीम इंडिया का सबसे बड़ा विकेट विराट के रूप में लिया. इससे पहले कगिसो रबाडा पुजारा और अग्रवाल को अपने जाल में फंसा चुके थे. विराट ने आज के मैच के लिए इशांत शर्मा को टीम से बाहर बिठाया है और शाहबाज नदीम को मौका दिया है. वो आज अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं. प्लेइंग इलेवन- भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और शाहबाज नदीम. दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर, क्विंटन डि कॉक, जुबैर हमजा, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बावूमा, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज लिंडे, डेन पीट, कैगिसो रबाडा, एनरिट नोर्टिजे, लुंगी नगीदी.