IND vs SA ODI Series: विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने और फिर रोहित शर्मा के अनफिट होने के चलते केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई थी. पहली बार वे वनडे मैचों में कप्तानी कर रहे थे. उम्मीद थी कि यह युवा कप्तान इस सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाकर भविष्य में टीम की कमान संभालने के लिए खुद का दावा ठोकेगा लेकिन ऐसा हो न सका.


केएल राहुल की कप्तानी में भारत को तीनों वनडे मैच गंवाने पड़े. टीम इंडिया इस पूरी सीरीज में प्रोटियाज के आगे कहीं नही ठहरी. दक्षिण अफ्रीका ने बड़ी आसानी से टीम इंडिया का क्लीन स्वीप कर दिया. वनडे सीरीज के इस नतीजे ने केएल राहुल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी कर दिया. वे पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने बतौर कप्तान शुरुआती तीनों वनडे मैच गंवा दिए.


केएल राहुल से पहले चार ऐसे भारतीय कप्तान हुए हैं जिन्होंने कप्तानी मिलने के बाद अपने शुरुआती 2 वनडे मैच गंवाए थे. अजीत वाडेकर, दिलीप वेंगसरकर, के श्रीकांत और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने बतौर कप्तान अपने पहले 2 वनडे मैचों में हार झेली थी.


Jay Shah on IPL 2022: IPL की शुरुआत मार्च में तय, भारत में होंगे मैच या नहीं? इस पर मेगा ऑक्शन से पहले आएगा फैसला


तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका की जीत से बने ये तीन खास रिकॉर्ड


1. केपटाउन वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को महज 4 रन से मात दी. प्रोटियाज की भारतीय टीम के खिलाफ यह अब तक की सबसे छोटी जीत है. इससे पहले साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को नागपुर वनडे में 5 रन से हराया था.


IPL 2022: इस साल नहीं दिखेंगे ये तीन दिग्गज, किसी ने सर्जरी तो किसी ने टेस्ट पर फोकस करने के लिए टूर्नामेंट से बनाई दूरी


2. केपटाउन वनडे मैच में कुल 570 रन बने और सभी 20 विकेट गिरे. यह चौथा सबसे ज्यादा रन बनने और सभी विकेट गिरने वाला वनडे मैच रहा. पहले नंबर पर अफगानिस्तान-आयरलैंड का साल 2017 में हुआ मुकाबला है. इस मुकाबले में दोनों टीमों ने कुल 642 रन बनाए थे. दोनों टीमें ऑलआउट भी हुई थी.


3. भारत को तीन मैचों की सीरीज 3-0 से गंवानी पड़ी. 3 से ज्यादा वनडे मैचों की सीरीज में भारत का यह पांचवा क्लीन स्वीप है.