IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक (Cuttak) के बाराबती स्टेडियम (Barabati Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमें पहले भी एक बार यहां आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें जीत दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के हिस्से लगी थी. दक्षिण अफ्रीका ने भारत को यहां 6 विकेट से मात दी थी. इस बार नतीजा किसके पक्ष में जाता है, यह तो बाद में मैच के बाद ही पता चलेगा लेकिन यहां आप बाराबती की पिच के बर्ताव से लेकर टॉस की भूमिका तक कुछ जरूरी फैक्टर्स जान सकते हैं. 

कैसी रहेगी बाराबती की पिच?इस पिच पर गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. तेज गेंदबाजों को यहां उछाल मिलेगा वहीं स्पिनर्स को भी यहां मदद मिलेगी. यहां भारत के पिछले टी20 मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट चटकाए थे. कुल मिलाकर यहां बल्लेबाजों की परीक्षा हो सकती है.

क्या टॉस की भूमिका होगी?यहां अब तक केवल दो टी20 हुए हैं, जिनमें एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है, वहीं दूसरी बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम विजय रही है. ऐसे में फिलहाल यहां टॉस की भूमिका दिखाई नहीं दे रही है.

कैसा रहा है टी-20 रिकॉर्ड?यहां पहला टी20 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ही खेला गया था. अक्टूबर 2015 में हुए इस मैच में अफ्रीकी गेंदबाजों ने भारतीय टीम को महज 92 रन पर ऑलआउट कर लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे और बाद में लंकाई टीम महज 87 रन पर ऑलआउट हो गई थी. 

दोनों टीमें

टीम इंडिया: ऋषभ पंत (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, रेजा हेन्ड्रिक्स, तेम्बा बावुमा, ट्रिस्टन स्टब्स, द्वैत प्रीटोरियस, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नॉर्खिया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी नागिदी, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल.

यह भी पढ़ें..

Watch: रन आउट होने के बाद भड़क गए इमाम उल हक, बाबर आजम पर यूं निकाला गुस्सा  

Asian Cup 2023 Qualifiers: आज भारत-अफगानिस्तान आमने-सामने, सुनील छेत्री पर होंगी निगाहें