ऋतुराज गायकवाड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 77 गेंदों में शतक पूरा किया. ये उनके करियर का पहला ओडीआई शतक है. उन्होंने विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की. गायकवाड़ 105 रन बनाकर यानसेन की गेंद पर आउट हुए.
ऋतुराज गायकवाड़ जब आए थे तब भारत ने 62 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे. उम्मीद थी कि अब रनों की गति धीमी हो जाएगी, लेकिन कोहली और गायकवाड़ ने ऐसा नहीं होने दिया. दोनों ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया और लूज गेंदों पर कड़ा प्रहार भी किया.
ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे में ऋतुराज गायकवाड़ दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. इस मामले में उनसे आगे सिर्फ युसूफ पठान हैं, जिन्होंने 2011 में 68 गेंदों में शतक पूरा किया था. ये ऋतुराज गायकवाड़ का 8वां वनडे इंटरनेशनल था, इससे पहले वह एक बार 50 प्लस स्कोर बना पाए थे.
विराट कोहली ने जड़ा लगातार दूसरा शतक
रांची के बाद विराट कोहली ने रायपुर में भी शतक जड़ा, उन्होंने 93 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होंने 2 छक्के और 7 चौके जड़े. ये कोहली का 84वां अंतर्राष्ट्रीय और 53वां ओडीआई शतक है.
ये विराट कोहली का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7वां ओडीआई शतक है. वह भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने क्विंटन डी कॉक (6 शतक) को पीछे छोड़ा.
भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11
एडन मार्क्रम, क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.