Flop Indian Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में भारतीय टीम को एक पारी और 32 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया मुकाबले में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका के सामने सभी  डिपार्टमेंट में पूरी तरह फेल रही. मुकाबले में शुरुआत से लेकर अंत तक, मेज़बान अफ्रीका आगे दिखी. अफ्रीका ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग सहित तीनों डिपार्टमेंट में कमाल प्रदर्शन किया. इसके उलट, टीम इंडिया हर डिपार्टमेंट में बुरी तरह फेल रही.


अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ों के आगे नहीं टिक सके भारतीय बल्लेबाज़


मुकाबले में मेज़बान दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज़ सेंचुरियन की उच्छाल वाली पिच पर अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ों के सामने टिक नहीं सके और टीम महज़ 245 रनों पर ऑलआउट हो गई. केएल राहुल ने 101 रनों की पारी खेल भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. राहुल के अलावा अफ्रीकी पेसर के आगे कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ ज़्यादा देर टिक नहीं सका. हालांकि भारत की दूसरी पारी में 76 रन बनाए.


भारत की पहली पारी में अफ्रीका के कगीसो रबाडा ने 5 विकेट झटके. इसके अलावा टेस्ट डेब्यू करने वाले तेज़ गेंदबाज़ नांद्रे बर्गर ने 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मार्को यानसेन और गेराल्ड कोएत्जी ने 1-1 विकेट चटकाया. इसके अलावा दूसरी पारी में एक बार फिर अफ्रीकी पेसर भारतीय बल्लेबाज़ों पर हावी दिखे. भारत की दूसरी पारी में डेब्यूमैन नांद्रे बर्गर ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके. इसके अलावा पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके मार्को यानसेन ने 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं पहली पारी में 5 विकेट हॉल लेने वाले कगीसो रबाडा ने 2 विकेट चटकाए. दोनों ही पारियों में अफ्रीका के पेसर ने भारतीय बल्लेबाज़ों को बांधकर रखा. 


फील्डिंग में क्या रहा टीम इंडिया का हाल?


टीम इंडिया ने मुकाबले में न तो बहुत ज़्यादा अच्छी और न ही बहुत ज़्याद खराब फील्डिंग की. यानी मुकाबले में भारत की फील्डिंग को औसत कहा जा सकता है. हालांकि अफ्रीका ने भी फील्डिंग में कुछ खास नहीं किया. अफ्रीका की ओर कुछ कैच छोड़े गए.


बॉलिंग में टीम इंडिया का हुआ बेड़ा गर्क, स्पिनर खिलाना पड़ा महंगा


बॉलिंग में टीम इंडिया काफी खस्ता हाल में दिखी. मेज़बान अफ्रीका ने कंडीशन को अच्छी तरह से समझते हुए किसी भी स्पिनर को नहीं खिलाया और न ही किसी पार्ट टाइम स्पिनर से बॉलिंग कराई. वहीं टीम इंडिया ने आर अश्विन के रूप में एक स्पिनर खिलाया, जो किसी भी तरह से कारगर साबित नहीं हुए. अश्विन सिर्फ एक विकेट ही चटका सके. 


इसके अलावा भारतीय पेसर भी कुछ खास नहीं कर सके. मुख्य तेज़ गेंदबाज़ बुमराह ने 4 विकेट झटके. इसके अलावा सिराज के हाथ 2 सफलता लगीं. वहीं डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा सिर्फ 1 विकेट ही चटका सके और उन्होंने 4.70 की इकॉनमी से रन खर्चे. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर सबसे महंगे साबित हुए, जिन्होंने 5.30 की इकॉनमी से रन खाए और सिर्फ 1 विकेट चटकाया. 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs SA: डीन एल्गर बने प्लेयर ऑफ द मैच, कहा- 'भारत जैसी टीम को हराना आसान नहीं, लेकिन आपको...'