India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज (India vs South Africa T20 Series) का पहला मुकाबला (India vs South Africa 1st T20) गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 5 गेंद शेष रहते 212 रन बनाकर 7 विकेट से मुकाबले को जीत लिया. 


डायमंड डक का शिकार होने से बचे
मैच से एक दिन पहले केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई. पंत टी20 में भारत की कमान संभालने वाले 8वें कप्तान बने. बतौर कप्तान अपने पहले मैच में ही पंत डायमंड डक का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. 13वें ओवर में ईशान किशन के आउट होने के बाद वो क्रीज पर आए थे और अगले ही ओवर में उन्हें जीवनदान मिला.


ऊपर से थ्रो का प्रयास किया
भारत की पारी का 14वां ओवर तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने किया. ओवर की दूसरी गेंद को श्रेयस ने लेग साइड पर खेला. नॉन स्ट्राइकर पर खड़े ऋषभ पंत रन लेने के लिए दौड़े. अय्यर ने जब तक पंत को वापस लौटने के लिए कहा तब तक वह आधी पिच क्रॉस कर चुके थे. पंत ने वापसी की कोशिश की लेकिन वह रबाडा से टकरा गए. इस बीच फील्डर ने गेंद स्टंप पर मारने की कोशिश की, लेकिन एक फील्डर स्टंप के ठीक सामने खड़ा था. थ्रो करने पर गेंद खिलाड़ी को लग सकती थी. इससे बचने के लिए फील्डर ने ऊपर थ्रो किया और गेंद स्टंप को मिस कर गई. इस वजह से पंत को क्रीज में लौटने का मौक मिल गया.






ये भी पढ़ें...


IND vs SA T20: भारत की हार के बावजूद पोंटिंग ने की ऋषभ पंत की तारीफ, बताया खतरनाक खिलाड़ी


IND vs SA 1st T20: आवेश खान की रफ्तार का कहर, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का बैट टूटा- Watch