वर्ल्ड कप 2019 के कल हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया. लेकिन इस बीच कई ऐसे पल भी आए जिसने फैंस का दिन बना दिया. विराट कोहली इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों की नकल करते दिखे. तो वहीं उनके साथ कुलदीप यादव भी ठहाके लगा रहे थे. ये पल उस वक्त कैमरे में कैद हुआ जब भारत अपनी इनिंग्स खत्म कर चुका था.
हालांकि उस दौरान हल्की हल्की बारिश हो रही थी और कोहली की सेना डगआउट के सूखने का इंतजार कर रही थी. इस दौरान कोहली दूसरे खिलाड़ियों के साथ मिलकर हंसी मजाक कर रहे थे. तभी उन्होंने केदार जाधव और कुलदीप यादव को कुछ बोला जिसपर सभी ठहाके लगाने लगे.
वीडियो को पास से देखने पर पता चलता है कि विराट कोहली दरअसल पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहदम की नकल कर रहे थे. जहां उनकी लिप्सिंग से ये पता चला कि वो '' आमीर बॉल ला'' कह रहे थे. बता दें कि इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा चुका है.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी 100 प्रतिशत जीत के रिकॉर्ड को बनाकर रखा है. बता दें कि इस जीत के साथ अभी तक वर्ल्ड कप भारत कुल 7 बार पाकिस्तान को हरा चुका है तो वहीं पाकिस्तान एक बार भी भारत को हरा नहीं पाया है.