रविवार को एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. वहीं इस मैच से पहले भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर ने अपनी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का चयन कर लिया है. वसीम जाफर ने भारत और पाकिस्तान के मैच के पहले भारतीय टीम का एलान किया है. हालांकि वसीम जाफर ने अपनी इस टीम में पंत या कार्तिक दोनों में से किसी एक को नहीं चुना है. उन्होंने कहा है कि अगर पंत मैच खेलते हैं तो उन्हे नंबर पांच पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.

वसीम जाफर ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवनपूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले अपनी भारतीय प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. उन्होंने इसका एलान अपने ट्विटर हैंडल से किया है. हालांकि उन्होंने ऋषभ पंत या दिनेश कार्तिक में किसी एक का चयन नहीं किया है. दरअसल, जाफर ने कहा कि अगर पंत यह मैच खेलते हैं तो उन्हें नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए.

पाकिस्तान के खिलाफ वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवनरोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

रोहित से ज्यादा रन बनाएंगे बाबरइससे पहले वसीम जाफर ने कहा था कि मुझे लगता है रोहित के रन ज्यादा असरदार होंगे, लेकिन बाबर आजम ज्यादा रन बनाएंगे.'' रोहित का एशिया कप में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 26 पारियों में 883 रन बनाए हैं. इस मामले में वे दूसरे स्थान पर हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं. रोहित का पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन रहा है.

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK: Asia Cup 2022 में रोहित शर्मा से ज्यादा रन बनाएंगे बाबर आजम, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने किया दावा

Asia Cup 2022: भारतीय टीम के डांस मूव्स को हॉन्ग कॉन्ग ने किया कॉपी, वीडियो वायरल